: चंपावत:देवीधूरा में शराब की दुकान में तोड़फोड़ सेल्समैन के साथ हुई मारपीट पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज़
देवीधूरा में शराब की दुकान में तोड़फोड़ सेल्समैन के साथ हुई मारपीट पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज़
शनिवार देर शाम चंपावत जिले के देवीधुरा मे शराब की दुकान मे कुछ लोगो के द्वारा तोड़ फोड़ की गई तथा तथा सेल्समैन नारायण सिंह बोरा के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई सेल्सममैन पवन सिंह निवासी देवीधुरा के द्वारा घटना की पाटी थाने मे आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया वाइन शॉप के सेल्समैन की तहरीर पर थाना पाटी में टीकम सिंह मेहरा व चंदन सिंह मेहरा व अन्य निवासी हल्द्वानी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 15/2024 अंतर्गत धारा 352/115(2)/351(2)(3)/324(4) पंजीकृत किया गया। तथा मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
