: लोहाघाट:मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
टमटकांडे निवासी उमेद सिंह अधिकारी ने रविवार को पंचेश्वर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया 30 मार्च को जीआईसी पुल्ला के खेल मैदान में आरोपी पंकज धोनी ,दीपक धोनी ,सोनू कुमार, योगेश कुमार ,धीरज, करन धोनी निवासी चोपता के द्वारा उनके पुत्र ,भतीजे व भाई के साथ बेवजह गाली गलौज करते हुए मारपीट करी गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई तथा उनके भतीजे का मोबाइल भी इन लोगों के द्वारा तोड़ दिया गया उन्होने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करी वही पंचेश्वर कोतवाली के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया वादी उम्मेद सिंह की तहरीर पर पांचो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 146/147/323 /504 /506/427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच एसएचओ के द्वारा करी जा रही है


