: खटीमा में स्मैक के साथ लोहाघाट का युवक गिरफ्तार

खटीमा में स्मैक के साथ लोहाघाट का युवक गिरफ्तार
खटीमा के उलधन मार्ग में रात पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को पूछताछ के लिए रोकना चाहा इस पर वह भागने लगा तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच दिया तलाशी पर युवक से 4.02 ग्राम स्मैक बरामद करी गई पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम नवल किशोर पूजारी निवासी लोहाघाट बताया पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है
