Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पुस्तकालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने की मांग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

: पौड़ी गढ़वाल:15 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने बन दरोगा को किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Tue, May 21, 2024
15 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने बन दरोगा को किया गिरफ्तार विजिलेंस ने पोडी गरवाल के वन विभाग के चाकीसैन क्षेत्र के पाबो रेंज में तैनात बन दरोगा हंसराज पंत को शिकायतकर्ता से ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है बन दरोगा का शिकायतकर्ता से सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था शिकायतकर्ता के द्वारा विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत की गई थी जिसमें बताया गया उसके द्वारा बकरी पालन हेतु किए गए आवेदन के तहत विभाग ने ₹50000 अनुदान उसके खाते में जमा कर दिए थे लेकिन बन दरोगा हंसराज पंत अनुदान पास करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था शिकायत पर एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय देहरादून धीरेंद्र गुंज्याल के निर्देश पर विजिलेंस टीम देहरादून ने मामले की जांच कर ट्रैप टीम गठित करी तथा बन दरोगा हंसराज पंत को शिकायतकर्ता से 21 मई मंगलवार को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए पेठानी बाजार पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया है एसएसपी गुंज्याल ने बताया आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है उन्होंने बताया निदेशक सतर्कता डॉ बी मुरुगेशन के द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है वहीं एसएसपी गुंज्याल ने कहा कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अगर आप से रिश्वत की मांग करता है तो उसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 1064 में दे जिस पर विजिलेंस तत्काल कार्रवाई करेगी

जरूरी खबरें