: लोहाघाट: हिटलर मार्केट में होटल में शराब पिलाने पर पुलिस ने होटल स्वामी को किया गिरफ्तार

लोहाघाट के हिटलर मार्केट में होटल में शराब पिलाने पर पुलिस ने होटल स्वामी को किया गिरफ्तार
एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा जनपद चम्पावत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों व मादक पदार्थ बेचने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है एसपी के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक थाना लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में अजय सिंह निवासी दियारतोली जो अपने खाने-पीने के होटल हिटलर मार्केट लोहाघाट में लोगो को अवैध शराब पिला रहा था जिसके कब्जे से पुलिस ने 10 पव्वे देशी मसालेदार पिकनिक मार्का शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लोहाघाट थाने में धारा 21/60 (1)(क) संयुक्त प्रांत आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया है।पुलिस टीम मे हे0का0 संजय जोशी , हे0का0 102सुनील कुमार थाना लोहाघाट शामिल रहे
