: मनाली:बैग में लड़की की लाश लिए फरार हो रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैग में लड़की की लाश लिए फरार हो रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनाली पुलिस ने युवती की हत्या कर उसके सव को बैग में डालकर बैग सहित फरार हो रहे युवक को गिरफ्तार किया है हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में युवती की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है मनाली पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है मनाली पुलिस के अनुसार युवक और युवती 13 मई को मनाली आए थे तथा गैंपा रोड में एक होटल में रुके थे आधार कार्ड के अनुसार युवती का नाम शीतल है और वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है वहीं युवक का नाम विनोद है जो हरियाणा का निवासी है पुलिस के अनुसार कल रात आरोपी विनोद अकेला होटल से जाने लगा और उसने बस स्टेशन जाने के लिए टैक्सी मंगवाई इस दौरान जब युवक टैक्सी में एक बड़े बैग को रख रहा था तो होटल स्टाफ को उस पर शक हुआ और उन्होंने मनाली पुलिस को सूचना दी इस दौरान युवक को होटल स्टाफ पर शक हो गया तो वह मौके से फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से युवती की लाश बरामद हुई पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर देर रात युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है तथा युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसने युवती की हत्या क्यों की और उन दोनों के बीच क्या रिश्ता था वही इस घटना से मनाली में सनसनी फैल गई है
