Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव में चंपावत का जलवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान

टनकपुर:सीएम धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित: कहा, “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की

टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात सीएम धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण

टनकपुर:मुख्यमंत्री के टनकपुर दौरे का कांग्रेस ने किया विरोध पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल सहित कई नेता गिरफ्तार

लोहाघाट:युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई। फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रै

: चम्पावत:मंगलेख हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार मफलर से गला घोटकर करी गई थी हत्या

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 29, 2024
मंगलेख हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार मफलर से गला घोटकर करी गई थी हत्या चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के मंगलेख मैं 26 मार्च की रात को हुई युवक की हत्या का चंपावत पुलिस ने खुलासा कर दिया है एसपी चंपावत अजय गणपति ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया 27 मार्च को पाटी पुलिस को मंगलेख में एक व्यक्ति का सव मिलने की सूचना आई थी जिस पर एसओ पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा सव की पहचान पान सिंह बिष्ट पुत्र कैलाश सिंह बिष्ट 25 वर्ष के रूप में हुई एसपी ने बताया मर्तक के चाचा कुंदन सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी मंगललेख के द्वारा थाना पाटी में तहरीर देते हुए बताया उसके भतीजे पान सिंह को 26 मार्च की रात्रि 11:00 बजे से 12:00 बजे के बीच विपक्षी भगवान सिंह पुत्र मदन सिंह तथा कृष्ण सिंह पुत्र सिंह मदन सिंह तथा उनके पिता मदन सिंह निवासी मंगलेख द्वारा हत्या कर दी गई है तहरीर के आधार पर पुलिस ने 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया एसपी अजय ने बताया जांच के लिए एसओ पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करी गई टीम के द्वारा आरोपी भगवान सिंह से कड़ी पूछताछ की गई जिसमें भगवान सिंह द्वारा हत्या करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया उसने पान सिंह की 26 मार्च की रात अपनी दुकान के पास मफलर से गला घोटकर हत्या करी तथा पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मफलर उसके घर से बरामद कर लिया तथा अभियुक्त की जैकेट जिसमें खून के दाग लगे हुए थे उसे भी बरामद किया है तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करी जा रही है एसपी अजय ने बताया अभियुक्त भगवान सिंह गांव में अवैध तरीके से शराब तस्करी करता था जिसके विरुद्ध थाना पाटी में आबकारी अधिनियम भी पंजीकृत है गांव में उसके शराब बेचने का मृतक पान सिंह उसका भाई प्रमोद विरोध करते थे जिस वजह से आरोपी उनसे रंजिश रखता था घटना के दिन भी मृतक पान सिंह व अभियुक्त भगवान सिंह द्वारा देर रात्रि तक साथ में शराब पी गई इसी दौरान इनका शराब बेचने को लेकर बहस शुरू हुई जिससे आरोपी ने आक्रोसित होकर मृतक पान सिंह की पत्थर व मफलर से गला घोटकर हत्या कर दी गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी है मालूम हो इस हत्याकांड को एसपी अजय गणपति ने काफी गंभीरता से लिया तथा खुद घटना स्थल में जाकर मामले की जानकारी लेते हुए एसओ पाटी को जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे पुलिस टीम में एसओ पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा , एसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट ,हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह ,हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह , कांस्टेबल कमलनाथ, कांस्टेबल कुबेर सिंह, कांस्टेबल दीपक सिंह ,कांस्टेबल गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे  

जरूरी खबरें