Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में रुकने का नाम नहीं ले रहा है उल्टी दस्त का प्रकोप चार लोग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट: केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने उप जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष।

लोहाघाट:11 केवी की मुख्य विद्युत लाइन में मेंटेनेंस वर्क के चलते लोहाघाट नगर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

चंपावत:एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

: लोहाघाट: रेगरू मे बेखोफ बन तस्करों ने फिर पेड़ों पर चलाई आरी वन विभाग बेखबर

Laxman Singh Bisht

Mon, Feb 12, 2024
बेखोफ बन तस्करों ने फिर पेड़ों पर चलाई आरी वन विभाग बेखबर लोहाघाट बिधानसभा में बन तस्करो हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जहां लोहाघाट में आठ देवदार के पेड़ काटने का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है तो वहीं रविवार शाम को बेखौफ बन तस्करों ने बाराकोट ब्लॉक के रेगरु क्षेत्र के नंदा देवी मंदिर के पास दो देवदार के पेड़ काट डाले बन तस्कर रातों-रात लकड़ी भी अपने साथ लेकर गए सोमवार को ग्रामीणों को घटना का पता चला जिसके बाद सरपंच खुशाल सिंह व अन्य ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी है वहीं देवदार के पेड़ों को काटे जाने की घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए कहा आए दिन बन तस्करो के द्वारा जगह जगह देवदार के बहुमूल्य पेड़ों को काटा जा रहा है और वन विभाग को तस्करों की भनक तक नहीं लग पा रही है ना ही वन विभाग के द्वारा लकरियो का पता लगाया जा रहा है ग्रामीण वन विभाग पर मिली भगत का आरोप लगा रहे हैं ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर वन विभाग जल्द बन तस्करों पर कार्रवाई नहीं करता है तो रेगडु क्षेत्र के ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे ग्रामीणों ने कहा पर तस्करो में ना तो प्रशासन ना ही वन विभाग का कोई खौफ है आक्रोश जताने में क्षेत्र पंचायत सदस्य दरबान सिंह,माही मेहता ,जगत कुमार ,धर्मानंद जोशी ,प्रकाश सिंह ,रोशन लाल आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें