Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:11 केवी की मुख्य विद्युत लाइन में मेंटेनेंस वर्क के चलते लोहाघाट नगर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

चंपावत:एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

: लोहाघाट में बेखौफ बन तस्करो ने काट डाले 8 देवदार के बहुमूल्य पेड़ लाखों की लकड़ी बरामद प्रशासन बना मूक दर्शक 

Laxman Singh Bisht

Sat, Jan 27, 2024
बेखौफ बन तस्करो ने काट डाले 8 देवदार के बहुमूल्य पेड़ लाखों की लकड़ी बरामद प्रशासन बना मूक दर्शक लोहाघाट में बन तस्कर बेखौफ हो गए हैं जिन्हें ना तो प्रशासन का डर है ना ही कानून का लोहाघाट के भेड़खान मोहल्ले में वोट हाउस के पास बेखौफ बन तस्करों ने देवदार के आठ बहुमूल्य पेड़ों को आरे से काट डाला और वन विभाग और प्रशासन को इसकी भनक कानों कान नहीं हो पाई शनिवार को इतनी बड़ी संख्या में पेड़ कटने की सूचना मिलने पर वन विभाग व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए सूचना पर आनन फानन में मौके पर लोहाघाट तहसीलदार विजय गोस्वामी व वन विभाग की टीम पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया टीम को एक घर के भीतर से डंप करी हुई लाखों रुपए की देवदार की लकड़ी व पेड़ काटने की मशीन मिली जिसे टीम ने सीज कर दिया है तहसीलदार लोहाघाट विजय गोस्वामी ने बताया भेड़खान क्षेत्र में किसी व्यक्ति के द्वारा 8 देवदार के पेड़ काटकर उसकी बलिया व तख्ते बनाकर पास के घर में रखे गए हैं भवन स्वामी का पता लगाया जा रहा है फिलहाल भवन स्वामी मौके से फरार है तथा आरोपियों के खिलाफ विधिवत्त कार्रवाई करी जाएगी वहीं क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा इतनी बड़ी संख्या में आबादी क्षेत्र से एक साथ देवदार के पेड़ काट डाले गए और प्रशासन को इसकी कानो कान खबर नहीं हो पाई जो की काफी गंभीर मामला है लोगों ने कहा पेड़ काटने वाले व्यक्ति के पीछे किसी राजनीतिक हस्ती का हाथ होना बताया जा रहा है जिसके दबाव में प्रशासन काम कर रहा है लोग प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगा रहे हैं वहीं बन तस्करो के द्वारा कई पेड़ों की लोपिंग कर उनको सुखाने का प्रयास किया गया है तथा कटे हुए देवदार के पेड़ के थूटो में आग लगाने का प्रयास किया गया है कुल मिलाकर लोहाघाट क्षेत्र में खासकर भेड़खान क्षेत्र में बहुमूल्य देवदारों के पेड़ों का अंधाधुंध दोहन हो रहा है जिस पर वन विभाग व प्रशासन खामोश बैठा नजर आ रहा है किसी भी आरोपी के ऊपर कारवाई होती नजर नहीं आ रही है जिस कारण क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों में प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है वही आस पड़ोस के लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं वही वन विभाग का कहना है यह क्षेत्र राजस्व विभाग के अंदर आता है

जरूरी खबरें