Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: उत्तराखंड:38 वें राष्ट्रीय खेल में फिक्सिंग तीन लाख में बेचा जा रहा था ताइक्वांडो का गोल्ड मेडल /इंडियन ओलंपिक संघ ने लिया एक्शन ताइक्वांडो डायरेक्टर कंपटीशन प्रवीण कुमार को गेम्स शुरू होने से पहले हटाया/16 से 10 मैच किए थे फिक्स

Laxman Singh Bisht

Mon, Feb 3, 2025
38 वें राष्ट्रीय खेल में फिक्सिंग तीन लाख में बेचा जा रहा था ताइक्वांडो का गोल्ड मेडल 38वें राष्ट्रीय खेल में फिक्सिंग का गंभीर मामला सामने आया है उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो खेल में मेडल बेचे जाने और फिक्सिंग का मामला सामने आया है इस मामले में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की गेम टेक्निकल कमेटी ने कार्रवाई करते हुए इस गंभीर मामले के आरोपी ताइक्वांडो के डायरेक्टर कंपटीशन डीओसी प्रवीण कुमार को गेम्स शुरू होने से पहले हटा दिया है उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो की प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित होनी है प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद फरोख्त के मामले सामने आये जिसके चलते इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने ताइक्वांडो के डायरेक्टर कंपटीशन प्रवीण कुमार को हटा दिया है उनकी जगह दिनेश कुमार को डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन बनाया गया है इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार जीटीसीसी अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने पीएमसीसी की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं सुनैना ने सोमवार को कहा यह महत्वपूर्ण है कि हम पीएमसी समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखें और राष्ट्रीय खेलों उत्तराखंड की अखंडता को बनाये रखे प्रतियोगिता के पूर्व निदेशक के खिलाफ शिकायतें मिलने के अलावा हम यह जानकर भी हैरान हैं कि उन्होंने खेल विशेष स्वयंसेवकों के चयन परीक्षणों के लिए कुछ राज्य संघों के पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ-साथ उपकरण विक्रेताओं को भी नामित किया था भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने जीटीसीसी के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा-सभी हितधारकों के लिए खेल की भावना को बनाए रखना और सभी प्रतिभागियों को देश के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मौका देना महत्वपूर्ण है यह दुखद है कि राष्ट्रीय खेलों के पदकों का फैसला  प्रतियोगिताओं की शुरुआत से पहले ही खेल के मैदान से दूर किया गया उन्होंने कहा आईओए में हम अपने खिलाड़ियों के प्रति निष्पक्ष रहने के साथ साथ प्रतिस्पर्धा में हेरफेर करने और राष्ट्रीय खेलों की छवि खराब करने वाले लोगों से उनकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं'यहां जारी बयान के मुताबिक पीएमसी समिति को पता चला कि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ द्वारा नियुक्त कुछ अधिकारी प्रतियोगिता शुरू होने से बहुत पहले 16 वजन श्रेणियों में से 10 में' मैचों के नतीजे तय कर चुके थे आईओए को मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये की मांग की गयी थी रजत पदक के लिए दो लाख और कांस्य पदक के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई थी. ताइक्वांडो की कुल 16 क्योरूगी और 10 पूमसे प्रतियोगिताएं चार से आठ फरवरी तक हल्द्वानी में होंगी आरोपों के अनुसार फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 16 में से 10 भार वर्गों में मैचों के नतीजे पहले ही तय कर दिए थे वही खेल प्रेमियों ने कहा यह काफी गंभीर मामला है उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है जो खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे मालूम हो इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा अपने फायदे के लिए खिलाड़ियों की वर्षों की मेहनत पर पानी फेरा जाता रहा है मामले सिर्फ ताइक्वांडो में नहीं बल्कि मार्शल आर्ट की अन्य फेडरेशनो में भी सामने आते रहे जहां खिलाड़ियों का जमकर शोषण किया जाता है

जरूरी खबरें