Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में रुकने का नाम नहीं ले रहा है उल्टी दस्त का प्रकोप चार लोग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट: केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने उप जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं पर जताया संतोष।

लोहाघाट:11 केवी की मुख्य विद्युत लाइन में मेंटेनेंस वर्क के चलते लोहाघाट नगर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

चंपावत:एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

: काशीपुर:प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने किया गिरफ्तार प्राइवेट स्कूलों से कर रहे थे रिश्वत की मांग

Laxman Singh Bisht

Thu, Feb 15, 2024
प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने किया गिरफ्तार सीआरसी काशीपुर ब्लॉक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा के प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा व सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप को विजिलेंस ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय देहरादून धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया शिकायतकर्ता द्वारा टोल फ्री नंबर 1064 में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद विजिलेंस ने यह कार्रवाई करी है एसएसपी गुंज्याल ने बताया शिकायतकर्ता के अनुसार प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा व सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप द्वारा काशीपुर ब्लॉक के अंदर आने वाले प्राइवेट स्कूलों में चेकिंग के दौरान मेंटेन किया जाने वाले रजिस्टर में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर में ना भेजने के एवज में 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी शिकायत पर विजिलेंस हल्द्वानी ने ट्रैप टीम गठित करते हुए गुरुवार को प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा को शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए तथा अंकुर प्रताप को रिश्वत की मांग करने के साक्ष्य के आधार पर सीआरसी कार्यालय बांसखेड़ा से गिरफ्तार किया है दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में कार्रवाई करी जा रही है वहीं निर्देशक सतर्कता डॉ बी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा करी वहीं एसएसपी गुंज्याल ने प्रदेशवासियों सेअपील करते हुए कहा अगर कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग कर रहा है तो आप अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 में दर्ज कराए जिस पर विजिलेंस तत्काल कार्रवाई करेगी वही प्रदेश में विजिलेंस द्वारा करी जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से भ्रष्ट्र अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है

जरूरी खबरें