: टिहरी:एशिया के सबसे बड़े सस्पेंशन ब्रिज डोबरा चांटी से महिला ने छलांग लगाकर की आत्महत्या
एशिया के सबसे बड़े सस्पेंशन ब्रिज डोबरा चांटी से महिला ने छलांग लगाकर की आत्महत्या
जिला टिहरी गढ़वाल मे एशिया के सबसे बड़े सस्पेंशन ब्रिज डोबरा चांठी पुल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक महिला ने दोपहर एक बजे डोबरा पुल से छलांग लगा दी दो बजे महिला का सव झील किनारे पर मिला है पुलिस द्वारा सव को जिला अस्पताल टिहरी में पोस्टमार्टम हेतु लाया गया मृतका का नाम प्राची देवी (37)W/o संजय उनियाल महिला के 2 लड़के एक 9 साल एक 10 साल का जो की मसुरी में रहते हैंकल ही महिला के परिवार में एक सगाई कार्यक्रम था कल साम तक महिला परिजनों के साथ थी कुछ दिन पूर्व पूजा के एक कार्यक्रम में गाँव भी आये थे प्राची के पति होटल में जॉब करते हैं।पुलिस द्वारा सव को जिला अस्पताल नई टिहरी में पोस्टमार्टम हेतु लाया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है
