: चंपावत: लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त को चंपावत पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
Fri, Aug 11, 2023
लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त को चंपावत पुलिस ने झारखंड से दबोचा
एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत चंपावत पुलिस ने नवीन चंद्र उपाध्याय निवासी टनकपुर को अपने झांसे में लेकर 8लाख 97हज़ार 389 रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त तनवीर अंसारी निवासी झारखंड को झारखंड के दुमका से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर चंपावत ले आई है पुलिस आज अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर रही है पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है तथा पुलिस अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस टीम में एसआई दिलवर सिंह भंडारी ,कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह ,कांस्टेबल गिरीश कांस्टेबल ऋतिक बोहरा शामिल रहे
: लोहाघाट:बीआईटीएम की छात्रा ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या
Wed, Aug 9, 2023
बीआईटीएम सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या
लोहाघाट के बीआईटीएम में पढ़ने वाली सिविल इंजीनियरिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा काम्या विश्वकर्मा(18) ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार रात 10:00 बजे तल्ला चांदमारी क्षेत्र में अपने किराए के कमरे में पर्दे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना का पता लगने पर पड़ोसी काम्या को रात में 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया उप जिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉ सोनाली मंडल ने बताया अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती की मौत हो चुकी थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई
वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया तल्ला चादमारी क्षेत्र में रहने वाली छात्रा काम्या विश्वकर्मा ने मंगलवार रात अपने किराए के घर में फांसी लगा ली है जिसकी मौत हो गई परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा परिजन लोहाघाट पहुंच चुके हैं एसओ खत्री ने बताया मृतका मूल रूप से लोहाघाट के एबटमाउंट की निवासी है लेकिन इस समय उसका परिवार टनकपुर में रहता है एसओ खत्री ने कहा बुधवार को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी मामले की जांच एसआई रिनी चौहान कर रही हैं वहीं मृतका के पिता जगदीश कुमार ने बताया वह तीन दिन पहले ही काम्या को लोहाघाट छोड़ कर गए थे उन्होंने घटना में किसी भी प्रकार का शक नहीं जताया है काम्या की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस जांच में जुटी है
: चंपावत: नवविवाहिता की मौत पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
Mon, Aug 7, 2023
नवविवाहिता की मौत पर पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
चंपावत जिले के दुधोरी गांव की एक नवविवाहित महिला माया आर्य की बीते 2 अगस्त को उसके ससुराल दुधोरी (चंपावत)में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी माया की मौत पर माया के पिता रामीराम निवासी मथीयाबाज (रीठा साहिब)के द्वारा माया के पति संजय कुमार पर दहेज के लिए जहर देकर उनकी बेटी को मारने का आरोप लगाते हुए 6 अगस्त को चंपावत कोतवाली में तहरीर दी तहरीर में रामीराम के द्वारा शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने ,मारपीट करने तथा जहर देकर उनकी बेटी की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया गया है पिता की तहरीर पर चंपावत कोतवाली पुलिस ने माया के पति संजय कुमार निवासी दुधोरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 304Bव दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच सीओ चंपावत बिपिन चंद्र पंत कर रहे हैं मृतका माया का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व ही संजय कुमार के साथ हुआ था वही मृतका के पिता रामीराम का कहना है शादी के बाद से ही संजय कुमार के द्वारा उनकी बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट करना शुरू कर दिया था तथा 2 अगस्त को उनकी बेटी की जहर देकर हत्या कर दी है मृतका का मायका रीठा साहिब क्षेत्र के मथीयाबाज गांव में है वहीं सीओ पंत का कहना है मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई करी जाएगी