Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

चंपावत:राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य - अंतिम तिथि 20 नवंबर

चंपावत:दीपावली पर्व पर चम्पावत नगर की यातायात व्यवस्था डाइवर्ट

चंपावत:कोषागार कर्मचारी संगठन चंपावत के निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने अनिल कुमार।

बाराकोट में खंड स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का भव्य समापन। विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआआयोजन

रिपोर्ट : साहबराम : Expressway: इस राज्य में बनेंगे 9 एक्सप्रेसवे, अधिकारियों को सौंपा जिम्मा; काम ने पकड़ी रफ्तार

Editor

Wed, Sep 24, 2025

Expressway: केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच राजस्थान सरकार द्वारा बजट में की गई 9 एक्सप्रेसवे की घोषणा को आगे बढ़ाते हुए एक विशेष सेल का गठन किया है। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियर को शामिल किया गया है। ये इंजीनियर भविष्य में पूरी तरह से एक्सप्रेसवे पर काम करेंगे।

NHAI करेगा इनका निर्माण

आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा नौ में से सात एक्सप्रेसवे बनाए जाने प्रस्तावित हैं, जबकि दो एक्सप्रेस-वे जो राज्य सरकार की ओर से घोषित किए गए थे। वे एनएचएआइ की ओर से बनाया जाना प्रस्तावित है। एनएचएआइ ने दो एक्सप्रेस-वे को केन्द्र सरकार के विजन 2047 में शामिल कर रखा है।

विशेष सेल का गठन

मिली जानकरी के अनुसार सरकार ने मुख्य अभियंता (एक्सप्रेस-वे) के निर्देशन में एक टीम का गठन किया है। इस टीम में मुख्य अभियंता के अलावा एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता, दो अधीक्षण अभियंता, चार अधिशासी अभियंता, चार सहायक अभियंता, दो एलएओ को शामिल किया गया है।

आधिकारियों को बांटा काम

एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए सभी अधिकारियों को काम भी बांट दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर में बैठ कर एक्सप्रेस-वे से संबंधित सभी कार्याें की निगरानी करेंगे। दो में से एक अधीक्षण अभियंता मुख्यालय से संबंधित एक्सप्रेस-वे के काम देखेंगे, जबकि दूसरे अधीक्षण अभियंता फील्ड के काम की समीक्षा करेंगे। इस टीम में शामिल दो एलएओ एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अवाप्ति का काम देखेंगे।

जरूरी खबरें