Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

रिपोर्ट साहबराम : : Haryana : हरियाणा के इस शहर में बनेगी नई Global सिटी, जानें क्या-क्या होगा खास

Editor

Tue, Sep 23, 2025

Haryana : हरियाणा के इतिहास और संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार अग्रसेन ग्लोबल सिटी परियोजना को मूर्त रूप देने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना का कुल क्षेत्रफल लगभग 2231 वर्ग किलोमीटर (5,51,159 एकड़) होगा। जिसमें हिसार, बरवाला, भूना, फतेहाबाद, भट्टू मंडी, आदमपुर और सीसवाल गाँव तक के क्षेत्र शामिल होंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने हिसार स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हाल ही में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस परियोजना के लिए हिसार-अग्रोहा महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

सांस्कृतिक विरासत को मिलेगी नई पहचान - डॉ. कमल गुप्ता

डॉ. गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा स्थापित 18 गोत्रों पर आधारित 18 शहरों की अवधारणा इस परियोजना की विशेषता होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अग्रोहा को विश्व पुरातात्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक विरासत केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।

उत्खनन से प्राप्त अवशेषों को प्रदर्शित किया जाएगा - डॉ. कमल गुप्ता

इस परियोजना के अंतर्गत अग्रोहा में एक अत्याधुनिक संग्रहालय बनाया जाएगा, जहाँ पुरातात्विक उत्खनन से प्राप्त अवशेषों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, अग्रोहा और आसपास के क्षेत्रों में स्थित प्राचीन टीलों को जियो-टैग करके संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाएगा, ताकि धरोहरों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

क्षेत्रीय विकास की अपार संभावनाएँ - डॉ. कमल गुप्ता

पूर्व मंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल क्षेत्र को ऐतिहासिक पहचान प्रदान करेगी, बल्कि पर्यटन उद्योग, होटल-आतिथ्य, रियल एस्टेट, स्थानीय व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। उनका दावा है कि अग्रसेन ग्लोबल सिटी हरियाणा की अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत दोनों को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

जरूरी खबरें