Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट : साहबराम : Gurugram News: हरियाणा के बस यात्रियों को बड़ा झटका, इन 23 रूटों का बढ़ाया किराया

Editor

Fri, Sep 26, 2025

Gurugram News: हरियाणा के बस यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरुग्राम में बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बडा झटका लगने वाला है। दरअसल, GMCBl प्रबंधन बसों का किराया अब स्टॉपेज की बजाय किलोमीटर की दर से तय किया है। ऐसे में अब सिटी बसों में सफर करना आज से महंगा हो गया है।

नया किराया स्ट्रक्चर 24 सितंबर से लागू कर दिया गया है। इस प्रस्ताव को 16 सितंबर 2025 को आयोजित जीएमसीबीएल बोर्ड आयोजित विनियमसीवीपत प्रबोर्ड की गई थी। खबरों की मानें, तो जीएमसीबीएल का दावा है कि 23 रूटों पर गुरुग्राम में 160 बसें चल रही हैं।ऐसे में इन सभी रूटों पर बसों का किराया आज से बढ़ गया है।

गुरुग्राम में यह है किराये तय करने का फॉर्मूला

खबरों की मानें, तो जीएमसीबीएल के मैनेजर राजीव नागपाल ने कहा कि पहले कई रूटों पर पांच रुपए चेंज होने को लेकर कई बार झगड़े होते थे, ऐसे में तीन स्लैब में किराया कर दिया गया है। अब छह किलोमीटर तक 10 रुपए, छह से 13 किलोमीटर तक सफर का किराया 20 रुपए और 13 किलोमीटर से अधिक सफर करने वाले यात्रियों को 30 रुपए देने होंगे।

यहां होगा अधिकतम 35 रुपये किराया

वहीं, सोहना रोड हाइवे पर सोहना से गुरुग्राम के बीच चलने वाली बसों में अधिकतम किराया 35 रुपए कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह सोहना रोड हाईवे का टोल है। इस टोल के लिए हर यात्री को पांच रुपए ज्यादा किराया देना पड़ेगा।

जरूरी खबरें