रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट में पढ़ने वाले ग्रामीण अंचलों के होनहार खिलाड़ियों ने चंपावत में संपन्न हुई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रतिभाग करने जाएंगे । जिनमे रोनित सिंह ,वैष्णवी, गौरव और नमन सिंह ने बैडमिंटन, नितिन दीपांशु ,अमन ,रोहित वॉलीबॉल ,वीर सिंह कबड्डी और खो खो तथा दीपांशु माहरा ने एथलेटिक्स में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों का मार्गदर्शन विद्यालय के खेल शिक्षक अतुल नाथ ने किया ।जिन्होंने पूर्व में भी इस क्षेत्र के कई होनहार खिलाड़ियों को अलग-अलग स्तरों में प्रतिभाग करवाया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर अध्यापकों और क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई और सभी खिलाड़ियों व शिक्षक अतुल नाथ को शुभकामनाएं दी है।