Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई। फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रै

लोहाघाट में बेकाबू कार का कहर सड़क किनारे खड़ी बाईको को रोदा। लोगों ने भाग कर बचाई जान।

लोहाघाट:पुस्तकालय में बैठने की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पुस्तकों की व्यवस्था किए जाने की मांग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

रिपोर्ट: साहबराम : Corruption News: रिश्वतखोर थानेदार और दो हवलदार गिरफ्तार, ACB ने 25 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा

Editor

Tue, Sep 2, 2025

Corruption News: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा शिकायकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 1.9.2025 को आरोपीयान ई.ए.एस.आई. संजय कुमार न. 111/फरीदाबाद, सी.आई.ए. स्टाफ, सैक्टर-65, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 25,000/-(पच्चीस हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। 

इसके अतिरिक्त सी.आई.ए., सैक्टर-65, फरीदाबाद में ही तैनात आरोपी मुख्य सिपाही खालिद न. 2671/फरीदाबाद व मुख्य सिपाही फारूख न. 1186/फरीदाबाद  को भी उनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर इस मामले में गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयान के विरूद्ध अभियोग संख्या 24 दिनांक 1.9.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया।

शिकायतकर्ता ने एसवी एण्ड एसीबी फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी अज्जी काॅलोनी, बल्लबगढ़, जिला फरीदाबाद में कबाड़ी की दूकान है। उसकी दूकान पर सी.आई.ए. स्टाफ, सैक्टर-65, फरीदाबाद के 3/4 पुलिस कर्मचारी सादा कपडों में सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में आये और उसके पिताजी को कहने लगे कि उन्होंने एक चोरी के मामले में एक चोर को पकडा़ है, जिसने आपकी दूकान पर लोहे का चोरी का सामान बेचने बारे बतलाया है। 

आरोपी पुलिस कर्मचारी उपरोक्त उसके पिताजी को पुछताछ के नाम पर अपने साथ ले गये। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता अपने पिताजी के दोस्त के साथ सी.आई.ए. स्टाफ, सैक्टर-65, फरीदाबाद गया तो उसे गेट पर रोक दिया तथा उसके अंकल को अन्दर जाने के लिए बोला गया। 

जहां आरोपी ई.ए.एस.आई. संजय ईन्चार्ज, मुख्य सिपाही खालिद व मुख्य सिपाही फारूख, सी.आई.ए. स्टाफ, सैक्टर-65, फरीदाबाद द्वारा उसके पिताजी को चोरी के मामले में गिरफ्तार न करने की एवज में 1,00,000/-रूपये रिश्वत की मांग की गई। आरोपियों से बार-बार अनुरोध करने पर 25,000/-रूपये नकद बतौर रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई।

जरूरी खबरें