Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

उत्तराखंड में वर्ष 2026 की सार्वजनिक अवकाशों की सूची हुई जारी।

लोहाघाट में नवनिर्वाचित भाजपा मोर्चा जिलाध्यक्षों का भव्य स्वागत

चंपावत:क्षेपं0 बैठक में अहम निर्णय: सीसी मार्गों के स्थान पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, कूड़ा वाहन हेतु ₹300 यूज़र चार्ज पर

लोहाघाट:लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूमधाम से मनी इंद्रमणि बडोनी की जयंती

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

रिपोर्ट: साहबराम : Corruption News: रिश्वतखोर थानेदार और दो हवलदार गिरफ्तार, ACB ने 25 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा

Editor

Tue, Sep 2, 2025

Corruption News: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा शिकायकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 1.9.2025 को आरोपीयान ई.ए.एस.आई. संजय कुमार न. 111/फरीदाबाद, सी.आई.ए. स्टाफ, सैक्टर-65, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 25,000/-(पच्चीस हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। 

इसके अतिरिक्त सी.आई.ए., सैक्टर-65, फरीदाबाद में ही तैनात आरोपी मुख्य सिपाही खालिद न. 2671/फरीदाबाद व मुख्य सिपाही फारूख न. 1186/फरीदाबाद  को भी उनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर इस मामले में गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयान के विरूद्ध अभियोग संख्या 24 दिनांक 1.9.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया।

शिकायतकर्ता ने एसवी एण्ड एसीबी फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी अज्जी काॅलोनी, बल्लबगढ़, जिला फरीदाबाद में कबाड़ी की दूकान है। उसकी दूकान पर सी.आई.ए. स्टाफ, सैक्टर-65, फरीदाबाद के 3/4 पुलिस कर्मचारी सादा कपडों में सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में आये और उसके पिताजी को कहने लगे कि उन्होंने एक चोरी के मामले में एक चोर को पकडा़ है, जिसने आपकी दूकान पर लोहे का चोरी का सामान बेचने बारे बतलाया है। 

आरोपी पुलिस कर्मचारी उपरोक्त उसके पिताजी को पुछताछ के नाम पर अपने साथ ले गये। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता अपने पिताजी के दोस्त के साथ सी.आई.ए. स्टाफ, सैक्टर-65, फरीदाबाद गया तो उसे गेट पर रोक दिया तथा उसके अंकल को अन्दर जाने के लिए बोला गया। 

जहां आरोपी ई.ए.एस.आई. संजय ईन्चार्ज, मुख्य सिपाही खालिद व मुख्य सिपाही फारूख, सी.आई.ए. स्टाफ, सैक्टर-65, फरीदाबाद द्वारा उसके पिताजी को चोरी के मामले में गिरफ्तार न करने की एवज में 1,00,000/-रूपये रिश्वत की मांग की गई। आरोपियों से बार-बार अनुरोध करने पर 25,000/-रूपये नकद बतौर रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई।

जरूरी खबरें