रिपोर्ट : साहबराम : Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन दो जिलों में स्थापित होंगी क्रिटिकल थर्मल ईकाईयां

Editor
Thu, Sep 25, 2025
Haryana News : हरियाणा में बिजली की बढती मांग को देखते हुए ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हेतु एक उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गत देर सायं नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज सहित केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ-साथ हरियाणा ऊर्जा विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘ऊर्जा किसी भी राष्ट्र की जीवन रेखा है, और मजबूत ऊर्जा ढाँचा ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला भी है और इसी कडी में राज्य के पानीपत में 800 मेगावाट व हिसार में 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल ईकाईयां स्थापित की जाएंगी और इन परियोजनाओं के स्थापित होने से राज्य की बिजली उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और बढ़ती हुई ऊर्जा मांग को पूरा किया जा सकेगा।
बैठक के दौरान विज ने बताया कि राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला हरियाणा राज्य अपने ऊर्जा क्षेत्र को मज़बूत करने के लिए भारत सरकार से पूर्ण सहायता और समर्थन की उम्मीद रखता है। इस पर, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि भारत सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध सभी आवश्यक सहायता और समर्थन हरियाणा को पूरी तरह से प्रदान किए जाएँगे।
बैठक में एचपीजीसीएल (हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की विस्तार परियोजनाओं, कोयला लिंकिंग, बायोमास पैलेट की कमी जैसी चुनौतियों पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोयला आवश्यकताओं का प्रस्ताव पेश करें। साथ ही बायोमास के उपयोग में आ रही कठिनाइयों के समाधान के लिए भी मंत्रालय को उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
ट्रांसमिशन नेटवर्क होगा और मजबूत एचवीपीएनएल (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड) ने राज्य के पारेषण नेटवर्क (संचारण तंत्र) को मजबूत करने और ग्रिड की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए एसीएसआर कंडक्टरों के स्थान पर एचटीएलएस कंडक्टर लगाने के लिए पीएसडीएफ (विद्युत प्रणाली विकास) निधि की मांग रखी। ब्यूरो