Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

चंपावत:राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में होली विजडम स्कूल का रहा जलवा तीन छात्रों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

चंपावत:के0 एन 0गोस्वामी ने संभाला चंपावत के अपर जिलाधिकारी का पदभार, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 16, 2025

लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

पालिका अध्यक्ष की निगरानी में 50 दुकाने हुई आवंटित कल 17 अक्टूबर से लोहाघाट के नेहरू पार्क में लगेगा आतिशबाजी का बाजार।दीपावली पर्व को लेकर लोहाघाट नगर के नेहरू पार्क (नगर पालिका बारात घर)मैदान में कल 17 अक्टूबर से प्रशासन के निर्देश के तहत आतिशबाजी की दुकाने लगनी है। आतिशबाजी की दुकान लगाने वाले व्यापारियों को प्रशासन के द्वारा लाइसेंस जारी किए जा रहे तथा दुकानें आवंटित की जा रही है। आज गुरुवार को एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर के निर्देश पर एसडीएम कार्यालय के समीप वन पंचायत हॉल में लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा व अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी की देखरेख में एसडीएम कार्यालय के पेशकार ललित खोलिया के द्वारा लॉटरी सिस्टम के माध्यम से 50 आतिशबाजी व्यापारियों को दुकानें आवंटित की गई । इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए पुलिस मौजूद रही। दुकान लेने के लिए बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा एसडीएम कार्यालय पहुंचे हुए थे।पेशकार ललित खोलिया ने बताया सभी लोगों के सामने लॉटरी के माध्यम से 50 लोगों को दुकानें आवंटित की गई है। जिन्हें कल 10:00 बजे बाद आतिशबाजी के लाइसेंस जारी किए जाएंगे ।उन्होंने बताया कोई भी व्यापारी प्रशासन के द्वारा दिए गए नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा अन्यथा उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने बताया पालिका के बारात घर मैदान में कल सुबह से आतिशबाजी की दुकाने व्यापारियों के द्वारा लगाए जाएंगी प्रत्येक व्यापारी को प्रशासन के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा 50 व्यापारियों को दुकानें आवंटित की गई है ।पर्ची में निकले नंबर के तहत ही मैदान में दुकानें लगाई जाएगी जिसके लिए पालिका ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रत्येक व्यापारी को अपनी दुकान में अग्नि समन यंत्र, रेत व पानी से भरी बाल्टी रखती अनिवार्य होगी ।उन्होंने बताया आतिशबाजी बाजार में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फायर ब्रिगेड मुस्तैद रहेगी तथा पालिका कर्मी बीच-बीच में बाजार का निरीक्षण करेंगे उन्होंने बताया सत्र अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक दुकान लगाई जाएगी।वहीं कई लोगों को दुकान न मिलने से उनमें काफी मायूसी नजर आई और जिन्हें दुकान मिली वह काफी खुश नजर आए। दुकाने लेने में बड़ी तादाद में बेरोजगार युवा शामिल है।

जरूरी खबरें