रिपोर्ट : साहबराम : Railway News : राजस्थान से हरियाणा-चंडीगढ़ तक सीधी ट्रेन सर्विस होगी शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Editor
Thu, Sep 25, 2025
Railway News : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। राजस्थान से हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए जल्द ही सीधी रेल सेवा शुरू होने जा रही है। PM नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस और एक नई सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस घोषणा के बाद दिल्ली से लेकर अंबाला मंडल तक रेलवे अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।
उत्तर रेलवे से मिली मंजूरी
मिली जानकरी के मुताबिक नई ट्रेनों में जोधपुर-दिल्ली कैंट और बीकानेर-दिल्ली कैंट के बीच 2 वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल होंगी। इनका रैक पहले ही राजस्थान पहुंच चुका है। इसके साथ ही उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी शुरू होगी। इस ट्रेन को पहले ही उत्तर रेलवे से मंजूरी मिल चुकी है।
ये रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
इस प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार ट्रेन संख्या 20989 उदयपुर सिटी से शाम 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 20990 चंडीगढ़ से सुबह 11:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा।
कई राज्यों की कनेक्टिविटी होगी मजबूत
इस नई कनेक्टिविटी से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उदयपुर और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के बीच यह सीधी ट्रेन सेवा पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। इसके अलावा व्यापारी और प्रोफेशनल्स को यात्रा में समय की बचत होगी।
ये होगा किराया
जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत का संभावित किराया चेयरकार में 1555-1610 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास में 2880-2930 रुपए के बीच हो सकता है। रेलवे के अनुसार अंतिम शेड्यूल और किराए की जानकारी जल्द जारी होगी।