रिपोर्ट: साहबराम : Gold-Silver Price: सोने चांदी की कीमतों में आया बड़ा उछाल, कल बाजार खुलने तक रहेगा ये भाव

Editor
Mon, Sep 22, 2025
Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है आइए जानते है आज सोने चांदी के रेटों में कितना उतार चढ़ाव आया है। सोने चांदी की नई कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। आइए देखें सोमवार को बाजार बंद होने तक इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 112155 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 132869 रुपये प्रति किलो हो गई।
उधर अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमतें 2,200 रुपये बढ़कर 116200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई। सोमवार को चांदी की कीमतें 4,380 रुपये बढ़कर 136380 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। Gold-Silver Price
दूसरी ओर वायदा कारोबार में सोने का भाव सोमवार को 799 रुपये चढ़कर 1.11 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 799 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 111750 प्रति 10 ग्राम हो गई। Gold-Silver Price
चांदी में भी तेजी देखी गई और यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। अगले साल मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा की कीमत 2446 रुपये या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 133582 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई। Gold-Silver Price
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है
शुद्धता सुबह दोपहर शाम का रेट
सोना 24 कैरेट 109775 रुपये 111167 रुपये 112155 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 109335 रुपये 110722 रुपये 111706 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 100554 रुपये 101829 रुपये 102734 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 82331 रुपये 83375 रुपये 84116 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 64218 रुपये 65033 रुपये 65611 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 128000 रुपये 132170 रुपये 132869 रुपये प्रति किलोग्राम
पिछले दिन के भाव Gold-Silver Price
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 800 रुपये की बढ़त के साथ 1,14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 700 रुपये बढ़कर 1,13,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।