Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

चंपावत:डीएम ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा के इस जिले में 32 कॉलोनियों अवैध,देखें पूरी जानकारी

Editor

Sun, Sep 21, 2025

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हिसार नगर निगम की तरफ से सरकार को भेजी गई 32 अवैध कॉलोनियों में से 18 को मानकों पर खरा न उतरने की वजह से रद्द कर दिया गया है। साथ ही 14 कॉलोनियों के प्रस्ताव को भी हाउस में पास करवाकर दोबारा से भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा मुख्यालय ने सर्वे रिपोर्ट में जमीन के खसरा नंबर और खाली छोड़ी गई जमीन के संबंध में भी जानकारी मांगी है। कॉलोनियों के टुकड़ों को भी लंबे समय से वैध नहीं किया जा रहा।

ये हैं 32 अवैध कॉलोनियां

रायपुर रोड स्थित लक्ष्मी विहार, सचखंड, सैनिक विहार, ओल्ड डीएचएस रोड से सातरोड कलां रोड स्थित बेनाम कॉलोनी, शगुन विहार, हिसार से बगला रोड स्थित बेनाम कॉलोनी, बगला रोड से गुरुद्वारा रोड स्थित बेनाम कॉलोनी, टावर कॉलोनी एक्सटेंशन, चौधरी कॉलोनी, आदर्श कॉम्प्लेक्स, सैनिक विहार कॉलोनी, लक्ष्मी विहार व अन्य, सातरोड से रायपुर पर स्थित एक बेनाम कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी के सामने स्थित एक बेनाम कॉलोनी, एनएच-9 से गांव सातरोड खास पर स्थित एक बेनाम कॉलोनी, हिसार डिस्ट्रीब्यूटरी के पास स्थित एक बेनाम कॉलोनी, जिंदल मॉडर्न स्कूल रोड स्थित एक बेनाम कॉलोनी, यूनिवर्सिटी विहार, घोड़ा फार्म रोड स्थित एक बेनाम कॉलोनी, महावीर कॉलोनी के पास स्थित एक बेनाम कॉलोनी, सेक्टर-3 के पीछे स्थित एक बेनाम कॉलोनी, शिव कॉलोनी के पास स्थित शिव कॉलोनी एक्सटेंशन, शिव कॉलोनी के पीछे स्थित शिव कॉलोनी एक्सटेंशन, स्वागत एनक्लेव, अमरदीप कॉलोनी एक्सटेंशन, कैमरी से तोशाम रोड स्थित शिव कॉलोनी, बालसमंद डिस्ट्रीब्यूटरी के साथ स्थित एक बेनाम कॉलोनी, हिसार से राजगढ़ रोड स्थित एक बेनाम कॉलोनी, रामनगर एक्सटेंशन, सरस्वती विहार कॉलोनी, सातरोड गांव के साथ स्थित एक बेनाम कॉलोनी, बीएचपी कॉलोनी एक्सटेंशन व अन्य।

जरूरी खबरें