Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में यहां बनेगा 41 KM लंबा नया बाईपास, इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Editor

Mon, Sep 1, 2025

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के CM सैनी ने हिसार जिले के लिए नए बाईपास को मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि हिसार के लिए 41 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण परियोजना से न केवल शहर में बढ़ते यातायात दबाव में कमी आएगी, बल्कि यह परियोजना हिसार के महानगर के रूप में विकसित होने के मार्ग को भी प्रशस्त करेगी। परियोजना की मंजूरी के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बाईपास का निर्माण हिसार-राजगढ़ रोड (NH-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (NH-9) को पार करते हुए हिसार-कैथल रोड (NH-52) तक किया जाएगा। यह आधुनिक तकनीक से तैयार किया जाने वाला बाईपास शहर के विभिन्न इलाकों को सुगमता से जोड़ते हुए क्षेत्रीय यातायात को तेज़ और सुरक्षित बनाएगा।

यह परियोजना भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के निर्माण से हिसार शहर को जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी और यात्रियों का समय एवं ईंधन दोनों की बचत होगी।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार का लक्ष्य जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह बाईपास न केवल हिसार बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि यह औद्योगिक, व्यावसायिक और कृषि गतिविधियों को गति देगा। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बाईपास के निर्माण से हिसार का ट्रैफिक सुगम होगा और शहर के विकास की रफ्तार दोगुनी होगी। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने भी मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस परियोजना से हिसार में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। 

कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि परियोजना के निर्माण कार्य की सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूर्ण की जाए ताकि हिसार शहर को जाम मुक्त करने की यह परियोजना मूर्त रूप ले सके।

जरूरी खबरें