रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में CET को लेकर बड़ी अपडेट, HSSC चेयरमैन ने दिए ये निर्देश

Editor
Mon, Sep 1, 2025
Haryana: हरियाणा में CET से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस हफ्ते हरियाणा में CET करेक्शन पोर्टल खुलने वाला है। इसकी तैयारियां लगभग HSSC ने पूरी कर ली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, CM सैनी ने मानसून सत्र के दौरान 25 अगस्त को कहा था कि एक-दो दिन में करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हुई, लेकिन HSSC जल्द ही पोर्टल खोल देगा। Haryana CET News 2025
CET-2025 एग्जाम 26 और 27 जुलाई को आयोजित हुआ था, जिसमें 12 लाख से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था।
ये रखने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक, HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने 8 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों को निर्देश दिए थे कि वे अपने प्रमाण-पत्र और दस्तावेज तैयार रखें, क्योंकि जल्द ही ग्रुप C के लिए करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा। Haryana CET News 2025
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने यह भी बताया था कि परीक्षा परिणाम एक माह के भीतर जारी करने का प्रयास किया जाएगा। आयोग के सूत्रों के अनुसार, तब से पोर्टल खोलने की लगातार तैयारियां चल रही हैं और संभावना है कि 10 सितंबर से पहले आयोग इसका ऐलान कर दे। Haryana CET News 2025
250 रुपए फीस
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रुप-C के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की प्रोविजनल आंसर-की आयोग ने एक महीने पहले ही जारी कर दी थी। HSSC चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने 29 जुलाई को देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों को 1 अगस्त तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था, जिसके लिए प्रति सवाल 250 रुपए फीस निर्धारित की गई थी। Haryana CET News 2025
HC पहुंच चुका मामला
हरियाणा में ग्रुप-C भर्ती के लिए आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन फार्मूला लागू करने का मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह चुनौती रोहतक के रहने वाले पवन कुमार ने दायर की है। पवन कुमार का कहना है कि आयोग द्वारा नॉर्मलाइजेशन फार्मूला लागू करने से परिणाम प्रभावित हुए हैं और कई योग्य अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं हुआ। Haryana CET News 2025
कल होगी सुनवाई
जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट ने इस याचिका को गंभीर मानते हुए अर्जेंट कैटेगरी में सुनवाई के लिए लिस्टेड कर लिया है। जस्टिस संदीप मोदगिल की अदालत में इस पर सुनवाई होगी और इसके लिए 2 सितंबर की तारीख तय की गई है। Haryana CET News 2025
मिली जानकारी के अनुसार, चूंकि यह मामला लाखों युवाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए कोर्ट का फैसला अहम माना जा रहा है।