Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

चंपावत:राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य - अंतिम तिथि 20 नवंबर

चंपावत:दीपावली पर्व पर चम्पावत नगर की यातायात व्यवस्था डाइवर्ट

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana :  हरियाणा की बेटी ने इंडोनेशिया में गाड़ा झंडा, जीता गोल्ड मेडल

Editor

Sun, Sep 7, 2025

Haryana :  हरियाणा वासियों  के लिए ख़ुशी की खबर सामने आई है। इंडोनेशिया में आयोजित इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर यमुनानगर लौटी ज्योति प्रजापत का यमुनानगर के पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों पर मान है। इसके लिए माता-पिता को भी बधाई। यमुनानगर में कवर पाल गुर्जर ने ज्योति प्रजापत का मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया।

मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति प्रजापत ने बताया कि वह कॉमनवेल्थ में सिल्वर और एशिया में सिल्वर एवं ब्राउन मेडल जीत चुकी हैं। अब वह यूएसए में ओपन चैलेंज में भाग लेगी।और इसके अलावा ओलंपिक कराटे प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने की तैयारी में जुट चुकी है। ज्योति प्रजापत ने बताया कि शुरू में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सहयोग नहीं मिला, काफी दिक्कत आई, सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग किया, पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सहयोग किया। लेकिन सरकारी सहयोग नहीं मिला। क्योंकि हरियाणा में कराटे फेडरेशन नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की की कराटे फेडरेशन की स्थापना की जाए और कराटे खिलाड़ियों का सहयोग किया जाए। Haryana

जानकारी के मुताबिक, ज्योति प्रजापत ने कहा कि महिलाओं को सेल्फ और फाइट दोनों कराटे सीखने चाहिए, ताकि वह किसी पर निर्भर ना रहे, और अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके। उन्होंने बताया कि शुरू में परिवार का पापा का कम सहयोग मिला, लेकिन मम्मी का सपना था कुछ करना है, अब पूरा परिवार सपोर्ट करता है। Haryana

जरूरी खबरें