Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, जाने क्या है पूरा मामला ?

Editor

Mon, Sep 29, 2025

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। कैथल के गांव जनेदपुर में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर आरोपी एजेंट ने 8 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने युवक को जर्मनी भेजने का झांसा दिया था, लेकिन उसे जर्मनी की बजाय रूस भेज दिया। युवक की बहन ने इस संबंध में सीवन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।Haryana news

शिकायत में गांव जनेदपुर निवासी नीतू ने बताया कि उसका भाई कर्मचंद विदेश जाना चाहता था। इस सिलसिले में उन्होंने बिट्टू नाम के एजेंट से संपर्क किया। आरोपी ने जर्मनी भेजने का वादा किया और युवक का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले लिए।

मिली जानकारी के अनुसार, पैसे लेने के बाद आरोपी ने युवक को जुलाई 2025 में भारत से रूस भेज दिया और जल्द ही जर्मनी भेजने का आश्वासन दिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब युवक को जर्मनी नहीं भेजा गया तो परिवार ने एजेंट से संपर्क किया। शुरुआत में एजेंट ने आश्वासन दिया, लेकिन बाद में जर्मनी भेजने से मना कर दिया। फिलहाल युवक रूस में ही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने इस तरीके से 8 लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।Haryana news

सीवन थाना एसएचओ सुनीता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


जरूरी खबरें