Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 13, 2025

मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

23 अक्टूबर को होगा भव्य मेला 24 अक्टूबर को पहली बार होगा महोत्सव का आयोजन।लोहाघाट ब्लॉक सीमांत क्षेत्र मडलक में भैया दूज के अवसर पर मां भगवती मंदिर मडलक में लगने वाले बग्वाली मेले की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। इस वर्ष 23 अक्टूबर को मुख्य मेला तथा 24 अक्टूबर को पहली बार बग्वाली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति अध्यक्ष आनंद जोशी के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी चंपावत व पुलिस अधीक्षक को मेले की व्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सोपा तथा दोनों अधिकारियों को मेले में आने का आमंत्रण दिया गया। समिति के द्वारा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। मंदिर समिति सचिव दया कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि मेले को लेकर मां भगवती मंदिर को रंग रोगन कर चमकाया गया है ।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महेश जोशी के नेतृत्व में पूरे गांव की साफ सफाई झाड़ी कटान , नालियों की सफाई तथा नौलों धारो की स्वच्छता की जा रही है तथा मंदिर प्रांगण को भी भव्य रूप दिया जा रहा है। मडलक क्षेत्र में पहली बार महोत्सव का आगाज होने जा रहा है जिस कारण क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मंदिर समिति के द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर मां भगवती का आशीर्वाद लेने तथा मेले व महोत्सव को सफल बनाने की अपील की गई है। आयोजन में पूर्व ग्राम प्रधान भुवन भट्ट ,डॉक्टर सतीश पांडे, वासुदेव उपाध्यक्ष ,विक्रम सिंह , पुरू पंत, बद्री सिंह, संतोक सिंह रावत ,संतोष सिंह धोनी, भीम पंत,नमन पंत ,अमित भट्ट ,किशोर रावत आदि के द्वारा अमूल्य सहयोग दिया जा रहा है।

जरूरी खबरें