रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

Laxman Singh Bisht
Mon, Oct 13, 2025
सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनचंपावत में आयोजित सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में लोहाघाट के ओकलैंड पब्लिक स्कूल के आठ छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है ।जलवायु परिवर्तन ,अनुकूलन रणनीतियो तथा आपदा जोखिम प्रबंधन एकीकरण विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत में आयोजित जनपद स्तरीय सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में लोहाघाट के ओकलैंड पब्लिक स्कूल के छात्र दिव्यम जोशी ,नीतीश भट्ट एवं कुमारी शांभवी गोस्वामी ने जूनियर वर्ग क्विज में प्रथम ,रुद्राक्ष पुनेठा कक्षा 6 ने जूनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल प्रस्तुति में द्वितीय स्थान, कु 0 शैलवी मिश्रा कक्षा 7 ने जूनियर वर्ग अंग्रेजी कविता पाठ में प्रथम स्थान, कुमारी श्रेया पांडे कक्षा 7 ने जूनियर वर्ग हिंदी कविता पाठ में द्वितीय स्थान, कुमारी अंशिका कालाकोटी कक्षा 10 ने सीनियर वर्ग अंग्रेजी कविता पाठ में द्वितीय स्थान तथा यथार्थ बगौली कक्षा 11 ने सीनियर वर्ग विज्ञान मॉडल प्रस्तुति में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।सभी छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए है।विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल जोशी तथा मार्गदर्शक शिक्षक श्रीमती विनीता तलनियां सहित समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष की अभिव्यक्ति की एवं चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।