रिपोर्ट: साहबराम : Haryana news : हरियाणा के इन जिलों में शुरू होगी ये खास सुविधा, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Editor
Sun, Sep 7, 2025
Haryana news : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा के चार जिलों के सिविल अस्पताल में साल के अंत तक पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत एमआरआई-सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने तीन प्राइवेट एजेंसियों के साथ करार भी कर लिया है। निजी एजेंसियों ने इस संबंध में कामकाज शुरू कर दिया है। इन केंद्रों में निजी केंद्रों के मुकाबले आधे रेट में एमआईआर व सौटी स्कैन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चरखी दादरी में एमआरआई-सीटी स्कैन की मशीन अगले महीने आ जाएगी।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहले चरण में कुरुक्षेत्र, पानीपत के जिला अस्पताल में एमआरआई और चरखी दादरी के जिला नागरिक अस्पताल व बहादुरगढ़ के उपजिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सेवाएं शुरू की जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दावा किया कि इस साल के अंत में चारों अस्पतालों में इन सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा।Haryana news