Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: हरियाणा में रोडवेज यात्रियों की हुई मौज, अब मिलेगी ये खास सुविधा

Editor

Sat, Sep 20, 2025

Haryana: हरियाणा रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए ये नई सेवा शुरू की है। हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों के लिए लाइव ट्रैकिंग और आनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह सुविधा शुरुआत में नारनौल डिपो की 10 बसों में भी लागू की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इनमें चंडीगढ़, दिल्ली, झुन्झुनू, जयपुर जैसे लंबे रूटों पर चलने वाली वातानुकूलित बसें शामिल हैं। यात्रियों को अब बस की लोकेशन आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए हरियाणा रोडवेज का HR App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। Haryana Roadways Bus

यात्री बस का नंबर डालकर App पर यह जान सकेंगे कि फिलहाल बस किस स्थान पर है। इसके अलावा App से ही लंबी दूरी की बसों के टिकट बुक किए जा सकेंगे और हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकेगा।

इस डिजिटल पहल से यात्रियों को जहां समय की बचत होगी वहीं टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से भी राहत मिलेगी। Haryana Roadways Bus

टिकट ऑनलाइन

फिलहाल App के माध्यम से लंबी दूरी की वोल्वो और एचवी-एसी बसों में आनलाइन टिकट बुकिंग हो रही है। कुछ ही महीनों के अंदर ही सभी रोडवेज बसों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। App को अधिक सुलभ और सरल बनाने के लिए अभी काम जारी है। Haryana Roadways Bus

विभाग की ओर से App को अधिक सुलभ और सरल बनाने के लिए अभी काम जारी है। जल्द ही सभी रोडवेज बसों के लिए टिकटों की आनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।

जरूरी खबरें