Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

चंपावत:डीएम ने जनपद वासियों को दी दीपावली सहित समस्त त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: 10 हजार स्ट्रीट लाइटों से रोशन होगा हरियाणा का ये शहर, इतने दिन में पूरा होगा काम

Editor

Sun, Sep 21, 2025

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दीवाली पर हरियाणा का गुरुग्राम (साइबर सिटी) शहर 10 हजार नई स्ट्रीट लाइटों से रोशन होने वाला है। गुरुग्राम नगर निगम ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, निगम अधिकारियों का कहना है कि इसी महीने Private एजेंसी को स्ट्रीट लाइटें लगाने और इसकी मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य सौंप दिया जाएगा। लाइटें लगाने के लिए अंधेरे वाले स्थान चिह्नित किए गए हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से शहर के नागरिक, आरडब्ल्यूए तथा पार्षदाें की ओर से लाइटें लगाने की मांग की जा रही है। पिछले दिनों छह हजार स्ट्रीट लाइटें भी नगर निगम की ओर से लगाई गई थी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, अब दस हजार नई लाइटें मिलने से अंधेरे की परेशानी से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। निगम में शामिल हुई बिल्डर कॉलेानियों और 16 नए गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, मेफिल्ड गार्डन, मालिबु टाउन, सुशांत लोक-दो, सुशांत लोक-तीन, ग्रीनवुड सिटी, रोजवुडसिटी, आरडी सिटी, डीएलएफ फेज-चार और डीएलएफ फेज-पांच सहित अन्य कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग स्थानीय निवासी कर रहे हैं। Haryana News

महत्वपूर्ण तथ्य

1 लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें शहर में लगी हैं।

20 हजार लाइटें सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मानीटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) से जोड़ी गई। Haryana News

797 सीसीएमएस पैनल लगाए गए।

10 हजार नई लाइटों शहर में लगाने के लिए निगम को मिलेंगी।

6 हजार लाइटें पिछले दिनों निगम ने लगाई थी। Haryana News

36 वार्ड गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में है।

चलाया अभियान

जानकारी के मुताबिक, निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए मिशन ब्राइट गुरुग्राम अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत नगर निगम की टीम लगातार खराब स्ट्रीट लाइटों को बदल रही है। दो एजेंसियां नगर निगम में इसके लिए काम कर रही हैं। Haryana News

करें शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, निगम अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था से न केवल नागरिकों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इस कदम से रात के समय यातायात व्यवस्था बेहतर रहेगी और अपराधों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। यदि कहीं पर स्ट्रीट लाइट खराब मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 18001801817 पर दर्ज कराए, ताकि संबंधित टीम मौके पर पहुंच कर जल्द से जल्द मरम्मत कर सके।

जरूरी खबरें