Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड ने शानदार तरीके से किया क्वालिफाई आखिरी मैच में यूपी को 2-0 से हराया

बाराकोट : भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप मे मनाई पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती।

लोहाघाट:राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चंपावत जिले की टीम कोटद्वार को हुई रवाना।

पिथौरागढ़:काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू, वाणिज्यिक गतिविधियों को मिलेगी गति : राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा (नेपाल

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana Weather: हरियाणा में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, देखें ताजा अपडेट

Editor

Mon, Sep 15, 2025

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों तक हुई बरसात के कारण बाढ़ जैसे हालात अब भी बने हुए है। हाल ही में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दी है, आइए देखें पूरी जानकारी...

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 

15 सितंबर,2025 :

 मौसम : हरियाणा राज्य में मानसून 28 जून को प्रवेश होने से अब तक 565.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो सामान्य बारिश 407.9 मिलीमीटर से 39 प्रतिशत ज्यादा दर्ज की गई। एचएयू हिसार की कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ों के अनुसार जून से अब तक हिसार में 700 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश 352.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।

मौसम पूर्वानुमान :-  मानसून टर्फ़ श्री गंगानगर,  रोहतक, सियोनी, राजनंदगांव होते हुए  उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा हिमाचल प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण नमी वाली हवाएं तराई वाले क्षेत्रों की तरफ चलने से राज्य में मानसून में हल्की  सक्रियता बढ़ने की संभावना से 17 सितम्बर से 19 सितंबर के दौरान राज्य के उत्तर क्षेत्र के जिलों (अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत) में आंशिक बादलवाई व कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 

परंतु  राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, जींद, रोहतक, झज्जर) तथा दक्षिणी क्षेत्र के जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल) जिलों में वातावरण में नमी की अधिकता व तापमान में हल्की बढ़ोतरी से बीच बीच में आंशिक बादलवाई तथा   कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 20 सितंबर के बाद एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है जिससे  मानसून की सक्रियता में  कमी आने की संभावना है जिससे राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परंतु खुश्क संभावित है। 

##########$$$####

डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

जरूरी खबरें