Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana Weather: हरियाणा में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, देखें ताजा अपडेट

Editor

Mon, Sep 15, 2025

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों तक हुई बरसात के कारण बाढ़ जैसे हालात अब भी बने हुए है। हाल ही में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दी है, आइए देखें पूरी जानकारी...

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 

15 सितंबर,2025 :

 मौसम : हरियाणा राज्य में मानसून 28 जून को प्रवेश होने से अब तक 565.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो सामान्य बारिश 407.9 मिलीमीटर से 39 प्रतिशत ज्यादा दर्ज की गई। एचएयू हिसार की कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ों के अनुसार जून से अब तक हिसार में 700 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश 352.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।

मौसम पूर्वानुमान :-  मानसून टर्फ़ श्री गंगानगर,  रोहतक, सियोनी, राजनंदगांव होते हुए  उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा हिमाचल प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण नमी वाली हवाएं तराई वाले क्षेत्रों की तरफ चलने से राज्य में मानसून में हल्की  सक्रियता बढ़ने की संभावना से 17 सितम्बर से 19 सितंबर के दौरान राज्य के उत्तर क्षेत्र के जिलों (अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत) में आंशिक बादलवाई व कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 

परंतु  राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के जिलों (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, जींद, रोहतक, झज्जर) तथा दक्षिणी क्षेत्र के जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल) जिलों में वातावरण में नमी की अधिकता व तापमान में हल्की बढ़ोतरी से बीच बीच में आंशिक बादलवाई तथा   कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 20 सितंबर के बाद एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है जिससे  मानसून की सक्रियता में  कमी आने की संभावना है जिससे राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परंतु खुश्क संभावित है। 

##########$$$####

डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

जरूरी खबरें