Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट : साहबराम : Weather Update : देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, यहां जानें अपने शहर का मौसम

Editor

Fri, Sep 26, 2025

Weather Update : देशभर में मानसून की वापसी का दौर शुरू हो चुका है, तो दूसरी तरफ कई हिस्सों में अभी भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। IMD के अनुसार आज यानी 26 सितंबर 2025 को कहीं धूप और कहीं बूंदाबांदी होगी, और कहीं बादलों का कहर लोगों को परेशान करेगा। आइए जानते हैं, देश के अलग-अलग हिस्सों में आज कैसा मौसम रहने वाला है।

दिल्ली में आज का मौसम

दिल्ली में आज हल्की बारिश और बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के बावजूद उमस लोगों को परेशान कर सकती है.

NCR में आज का मौसम

NCR में आज हल्की से मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा.

हरियाणा में आज का मौसम

IMD के अनुसार, 26 सितंबर को हरियाणा के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है। वहीं, अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद राज्य के कई हिस्सों में दिन में गर्मी का असर बना हुआ है, जबकि रातें अब ठंडी होने लगी हैं.

पंजाब में आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के लुधियाना, पटियाला और जालंधर में भी मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी.

राजस्थान में आज का मौसम

राजस्थान में 26 सितंबर को पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश होगी. जयपुर, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा.

UP में आज का मौसम

UP उत्तर प्रदेश में आज कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़ और वाराणसी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिमी यूपी के मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश से पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन और सड़कें बाधित हो सकती हैं.

हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम

हिमाचल प्रदेश में शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में आज बारिश जारी रहेगी. पहाड़ी नदियों और नालों के उफान पर आने का खतरा है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

जरूरी खबरें