Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

रिपोर्ट: साहबराम : Kal Ka Mousam: हरियाणा समेत देशभर के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, देखें कल का मौसम पूर्वानुमान

Editor

Sat, Sep 20, 2025

Kal Ka Mousam: हरियाणा समेत देशभर के सभी राज्यों में कल का मौसम कैसा रहने वाला है आइए जानते है मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार कल कहां-कहां बारिश आने वाली है और किन जगहों पर मौसम फास रहने वाले है। आइए देखें IMD का कल का मौसम पूर्वानुमान....

कल पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में अच्छी खासी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। IMD ने दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) के कारण अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में आंधी (Thunderstorm) के साथ बारिश और आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने का अनुमान व्यक्त किया है। Kal Ka Mousam

हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में धूप-छांव के बीच बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दस्तक दे सकती है। इसके अलावा शनिवार, रविवार एवं सोमवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने (Cloudburst) का खतरा व्यक्त किया जा रहा है, चूंकि इस सप्ताह की शुरुआत से दोनों ही राज्यों में क्लाउड बर्स्ट की घटनाओं से लैंडस्लाइड और बाढ़ के साथ जनहानि हुई। Kal Ka Mousam

दिल्ली में कल का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में बादल और सूरज एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। धूप छांव के कारण गर्मी से थोड़ी राहत है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। हो सकता है छिटपुट बारिश मौसम का रुख बदल दे और छुट्टी सुहावने मौसम के बीच गुजरे। हालांकि, बारिश के आसार कम हैं। Kal Ka Mousam

 मौसम विभाग ने बताया कि अगले हफ्त तक बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत मौसम प्रणाली बनने की संभावना है। यह सिस्टम पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान तक पहुंचेगा। सितंबर के आखिर में अगर यह पश्चिमी विक्षोभ से टकराता है तो 28 से 30 सितम्बर के बीच दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से बारिश हो सकती है। Kal Ka Mousam

यूपी में कल का मौसम

उत्तर प्रदेश में दोबारा सक्रिय हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून के असर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसमी गतिविधियां हो रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं की चेतावनी है। पहाड़ी इलाकों में जारी बारिश के कारण गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं, जिससे तराई इलाकों में बाढ़ का खतरा है। Kal Ka Mousam

IMD ने 21 से 24 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। IMD ने आगरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हमीरपुर, बांदा, बलिया, बाराबंकी, इटावा और लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। Kal Ka Mousam

बिहार में कल का मौसम

बिहार में मौसम की रफ्तार तेज है। मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी है। Kal Ka Mousam

राजधानी पटना, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, गया, मधुबनी, नवादा, नालंदा और किशनगंज समेत कई जिलों में अगले 2 से 3 दिन तक रुक रुककर बारिश हो सकती है। उधर, नेपाल की ओर से आ रहा बारिश के पानी के कारण कमला, बलान नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे तराई के क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं। Kal Ka Mousam

मध्य प्रदेश में कल का मौसम

मध्य प्रदेश में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और ट्रफ के एक्टिव होने के कारण बादलों की आवाजाही लगी है और कई जिलों में हल्की से मध्मय बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 4 दिन हल्की हवाओं के साथ मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी और कहीं-कहीं वज्रपात का खतरा बना रहेगा। Kal Ka Mousam

हिमाचल प्रदेश में कल का मौसम

पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले कुछ दिन तक मौसमी गतिविधियां देखने को मिलेंगी। खासकर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाओं के जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई भूस्खलनों के बाद बारिश से संबंधित घटनाएं बढ़ गईं। Kal Ka Mousam

कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश से बुरी तरह प्रभावित है। कांगड़ा, मैक्लोडगंज, शिमला में भूस्खलन के बाद हिमलैंड में पूरे दिन सड़कें बंद रहीं। IMD के मुताबिक, 21 से 24 सितंबर तक बारिश की गति में कमी आएगी। Kal Ka Mousam 

उत्तराखंड में कल का मौसम

उत्तराखंड में अभी बादलों का तांडव जारी रहेगा। मौसम विभाग ने शनिवार, रविवार और सोमवार को राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल समेत कई जिलों आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार हैं। IMD के मुताबिक, हल्की बारिश का सिलसिला 25 सितंबर तक जारी रहेगा। Kal Ka Mousam

महाराष्ट्र में कल का मौसम

IMD ने अगले कुछ दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 27 से 29 सितंबर के बीच मध्य हिस्सों में सक्रिय होगा। इस दौरान पुणे और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। संशोधित पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून पुणे से 9 अक्टूबर को पीछे हटेगा, जबकि पहले यह 30 सितंबर के आसपास मान्य था। यह तिथियाँ निश्चित नहीं हैं और इनमें लगभग एक सप्ताह का अंतर हो सकता है।

जरूरी खबरें