Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट : साहबराम : Haryana : हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना लॉन्च, पहले दिन आए आठ हजार से अधिक आवेदन; हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Editor

Fri, Sep 26, 2025

Haryana : हरियाणा सरकार ने वीरवार को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में CM नायब सिंह सैनी ने योजना की पात्र महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल एप भी लॉन्च किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर पांच महिलाओं का एप के माध्यम से आवेदन भी कराया। एप लॉन्च होते ही लगभग 50 हजार महिलाओं ने इसे डाउनलोड किया और शाम तक लगभग आठ हजार ज्यादा महिलाओं ने आवेदन भी कर दिया था।

टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर भी जारी

CM ने मंच से एलान किया एक नवंबर से पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आने लगेंगे। योजना से संबंधी पूछताछ के लिए टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

लाडो लक्ष्मी योजना की लॉन्चिंग के लिए पूरे राज्य में 82 स्थानों पर कार्यक्रम किए गए। इन कार्यक्रमों के लिए दो केंद्रीय मंत्रियों के अलावा राज्य के सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को जिम्मेदारी दी गई थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार का उद्देश्य विकास योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाना है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि राष्ट्र तभी महान बन सकता है जब उसकी नारी सुरक्षित, शिक्षित और सम्मानित होगी।

CM ने कहा कि पहले चरण में लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु की उन विवाहित व 45 साल तक की अविवाहित महिलाओं व युवतियों को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये तक है। करीब 21 लाख महिलाएं इस योजना के दायरे में आएंगी। एक परिवार में यदि एक से ज्यादा पात्र महिलाएं हैं तो उन सभी को इसका लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने भी सभा को संबोधित किया।

टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर पर समस्या का समाधान

लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए यदि किसी पात्र महिला को दिक्कत आती है तो उसके लिए सेवा विभाग की ओर से टोल फ्री व हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर 18001802231 और हेल्पलाइन नंबर 01724880500 पर फोन घुमाते ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

इस योजना का आवेदन केवल मोबाइल एप के माध्यम से ही किया जाएगा। किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक पात्र महिला मोबाइल से अपने घर से ही फॉर्म भर सकती है।

जरूरी खबरें