Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

रिपोर्ट साहबराम : : यहां बनेगा नया Ring Road, केंद्र ने दी मंजूरी, 8 हजार करोड़ आएगी लागत

Editor

Tue, Sep 23, 2025

केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार की कैबिनेट ने ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर के लिए सिक्स लेन रिंग रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है। जिसकी अनुमानित लागत 8,307 करोड़ रुपये है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी।

कटक और भुवनेश्वर की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

उन्होंने बताया कि PM नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। यह रिंग रोड कटक और भुवनेश्वर के बीच यातायात को सुगम बनाने और क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस परियोजना से न केवल स्थानीय लोगों को आवागमन में आसानी होगी, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगा।

यह फैसला ओडिशा के लिए एक बड़े बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रबंधन और शहरी विकास को बढ़ावा देगा।

यहां बनेगा नया एयरपोर्ट

वहीं अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राजस्थान में कोटा-बूंदी जिले में नया एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1,507 करोड़ रुपये होगी। इससे कोटा और बूंदी के लोगों के लिए हवाई अड्डे तक पहुंचना आसान होगा। नए एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन 20,000 वर्ग मीटर में फैला होगा और रनवे 3,200 मीटर लंबा होगा। एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 20 लाख यात्रियों की होगी। मंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट क्षेत्र के हवाई संपर्क को मजबूत करेगा और कोटा–बूंदी में व्यापार, पर्यटन और निवेश के अवसर बढ़ाएगा।

जरूरी खबरें