Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट: साहबराम : Railway news  : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर फिर शुरू हुई पैसेंजर ट्रेनें

Editor

Sun, Sep 7, 2025

Railway news  : दक्षिण हरियाणा के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों और खाटूश्याम जाने वाले रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां रेवाड़ी- फुलेरा ट्रैक पर कुंड से अटेली तक लाइन के दोहरीकरण कार्य को पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद कई ट्रेनों के संचालन को फिर से शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों के संचालन से महेंद्रगढ़ ही नहीं, बल्कि रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी और भिवानी से खाटूश्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत पहुंचेगी।

ये ट्रेनें हुई बहाल

ट्रेन नंबर 09639/ 40, मदार- रोहतक एक्सप्रेस ट्रेन 1 सितंबर से रोजाना संचालित हो रही है। यह ट्रेन रोहतक से दोपहर 01.20 बजे रवाना होकर 03.20 बजे रेवाड़ी, 04.20 बजे नारनौल, साढ़े 6 बजे रींगस पहुंचते हुए रात 10.35 बजे मदार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी। इसी तरह वापसी में मदार से सुबह साढ़े 4 बजे रवाना होकर 06.33 बजे रींगस, 08.40 बजे नारनौल, 10.40 बजे रेवाड़ी तथा दोपहर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी।

मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन

रेवाड़ी- रिंग्स खाटू श्याम मेला स्पेशल ट्रेन नंबर 09637/ 38, सितंबर महीने में 3, 6, 7, 13, 14, 17, 20, 21, 27 व 20 तारीख को चलेंगी। वहीं ट्रेन नंबर 09633, 2 सितंबर, 5, 6, 12, 13, 16, 19, 20, 26 व 27 सितंबर तथा ट्रेन नंबर 09634, 3, 6, 7, 13, 14, 17, 20, 21, 27 व 28 सितंबर को चलेंगी. इन ट्रेनों का समय भी पूर्व निर्धारित रहेगा। इनके अलावा, ट्रेन नंबर 14087/ 88 रविवार से अप डाउन दोनों तरफ से चलेगी।

जरूरी खबरें