Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

चंपावत:राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में होली विजडम स्कूल का रहा जलवा तीन छात्रों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

रिपोर्ट : साहबराम : Produce Electricity : भारत के इन 5 राज्यों में होता है सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन, लिस्ट में ये शहर शामिल

Editor

Thu, Sep 25, 2025

Produce Electricity : आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे राज्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन होता है। भारत ने पिछले कुछ वर्षों में बिजली उत्पादन में भारी प्रगति की है। यहां भारत के टॉप 5 बिजली उत्पादक राज्यों की लिस्ट दी गई है। साथ ही हम आपको बताएंगे कि किन वजहों से ये राज्य बिजली उत्पादन में सबसे आगे हैं।

1. गुजरात - 63,787.97 मेगावाट

नवीकरणीय ऊर्जा, विशेषकर सौर और पवन ऊर्जा के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता के कारण गुजरात प्रथम स्थान पर है। राज्य में बंजर भूमि और लंबा समुद्र तट है जिससे सौर पार्कों और पवन ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए मददगार है। गुजरात ताप विद्युत संयंत्रों और औद्योगिक केंद्रों का भी घर है जिन्हें बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है जो इसे भारत में बिजली का सबसे बड़ा उत्पादक बनाता है.

2. महाराष्ट्र - 54,464.23 मेगावाट

अपने विशाल ताप विद्युत संयंत्रों, जलविद्युत परियोजनाओं और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के कारण महाराष्ट्र सबसे अधिक बिजली उत्पादन वाले राज्यों में दूसरे स्थान पर है. भारत की आर्थिक राजधानी होने के नाते राज्य में बिजली की व्यावसायिक और आवासीय मांग बहुत अधिक है. इसके अलावा तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र और कई दूसरे बांध राज्य के बिजली उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

3. राजस्थान – 52,597.24 मेगावाट

राजस्थान को भारत का सौर ऊर्जा केंद्र कहा जाता है. रेगिस्तानी इलाकों में प्रचुर भूमि और उच्च सौर विकिरण इसे सौर ऊर्जा फार्मों के लिए उपयुक्त बनाते हैं. यहां का भादला सोलर पार्क दुनिया के सबसे बड़े सौर पार्कों में से एक है. पवन ऊर्जा इसकी सराहनीय क्षमता को और बढ़ा देती है.

4. तमिलनाडु - 43,912.52 मेगावाट

तमिलनाडु में नवीकरणीय और पारंपरिक ऊर्जा का एक मज़बूत संयोजन है. यह भारत में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी है और इसके पास कई तापीय और जलविद्युत संयंत्र हैं. स्वच्छ ऊर्जा पर इसके ध्यान ने इसे सबसे संतुलित बिजली उत्पादकों में से एक बना दिया है.

5. उत्तर प्रदेश - 36,977.29 मेगावाट

भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में बिजली की अत्यधिक मांग है. यह राज्य कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों के साथ-साथ गंगा और दूसरी कई नदियों पर जल विद्युत परियोजनाओं पर भी काफ़ी हद तक निर्भर है. यहां के बढ़ते औद्योगीकरण ने भी बिजली उत्पादन में वृद्धि में योगदान दिया है.

जरूरी खबरें