Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट : साहबराम : Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेंगे तीन नए फायर स्टेशन, जानें कहां कहां होंगे स्थापित

Editor

Fri, Sep 26, 2025

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां तेजी से बढ़ती जनसंख्या और आगजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में अब तीन नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे, जिन पर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ये फायर स्टेशन मनसा देवी कंपलेक्स, पिंजौर-कालका अर्बन कंपलेक्स सेक्टर-31, और अलीपुर बरवाला में स्थापित किए जाएंगे।

प्रशासन का मानना है कि इन नए फायर स्टेशनों के निर्माण से जिले की आपातकालीन सेवाएं अधिक मजबूत और प्रभावी होंगी। वर्तमान में पूरे पंचकूला जिले में सिर्फ तीन फायर स्टेशन हैं, और शहरी क्षेत्र में केवल एक फायर स्टेशन ही पूरे शहर की सेवा में लगा हुआ है, जो आबादी के लिहाज से बेहद अपर्याप्त है।

पिछले कुछ वर्षों में पंचकूला शहर ने जनसंख्या और निर्माण के मामले में तेज़ी से विकास किया है। चंडीगढ़ के निकट होने के कारण यहां बसने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन बुनियादी सुविधाएं जैसे कि फायर सर्विस, उसी गति से विकसित नहीं हो पाई हैं। प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने में ही 45 से अधिक आगजनी की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है।

जरूरी खबरें