New Railway Line : UP वासियों को मिली नई रेलवे लाइन की सौगात, इन 52 गांवों के किसानों हो जाएंगे मालामाल
Thu, Aug 21, 2025
New Railway Line UP News:
उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। UP के महराजगंज जिले को नई रेलवे लाइन की सौगात मिली है। जानकारी के मुताबिक, नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह रेल लाइन जिले के कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी। आइए जानते है इस नई रेलवे लाइन के बारे में पूरी जानकारी... New Railway Line
नई रेलवे लाइन
जानकारी के मुताबिक, रेलवे विभाग इस परियोजना को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पहले चरण की सफलता के बाद अब शेष गांवों में भूमि अधिग्रहण व सर्वे कार्य गति पकड़ चुका है। परियोजना पूरी होने पर महराजगंज जिले को नई रेल सुविधा मिलेगी। New Railway Line
मिला मुआवजा?
मिली जानकारी के अनुसार, अब तक प्रभावित किसानों को 3,68,78,14,775 रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। पहले चरण में 29 गांवों में अधिग्रहण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में नौ गांवों के किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है। सिसवा अमहवा जैसे गांवों को 18 करोड़ 69 लाख 35 हजार 861 रुपये का भुगतान हो चुका है। New Railway Line
कितने गांवों से..?
जानकारी के मुताबिक, यह रेल लाइन जिले के कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें जोगिया, घुघुली खुर्द, धरमपुर, सिसवा अमहवा, कांध, जंगल दुधई, खजुरिया, परसिया बुजुर्ग, देउरवा, जंगल जोगिया, कम्हरिया बुजुर्ग और सिधवारी जैसे कई गांव शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। New Railway Line
कहां से कहां तक?
मिली जानकारी के अनुसार, घुघुली से लेकर महराजगंज वाया आनंदनगर तक नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। रेलवे और भूमि अधिग्रहण विभाग की संयुक्त पहल से दूसरे चरण में अधिग्रहण का सर्वे शुरू हो चुका है। इस लाइन की कुल लंबाई 52.70 किलोमीटर होगी।New Railway Line
लगी लॉटरी
जानकारी के मुताबिक, परियोजना से प्रभावित किसानों को न केवल उचित मुआवजा मिल रहा है, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक से जुड़े सर्वे की पूरी जानकारी भी दी जा रही है। परियोजना पूरी होने पर यह रेल लाइन जिले को पूर्वी यूपी के अन्य हिस्सों से मजबूत तरीके से जोड़ेगी। New Railway Line
New Expressway : हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन जमीनों का होगा अधिग्रहण
Wed, Aug 20, 2025
New Expressway :
उत्तर प्रदेश में एक और नए एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू हो गया है, जो पश्चिमी यूपी से लेकर हरियाणा तक की यात्रा को आसान बनाएगा। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे अलीगढ़ से लेकर हरियाणा के पलवल तक बनेगा, जिससे अलीगढ़, मेरठ, नोएडा, और गाजियाबाद के लोग आसानी से गुरुग्राम तक पहुंच सकेंगे।
इतनी राशि होगी खर्च
यह नया एक्सप्रेसवे अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल के बीच बनेगा। यह टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न फेरीफेरल के इंटरचेंज से जुड़ा होगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 32 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर 2300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। New Expressway
यह एक्सप्रेसवे अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पलवल, गुरुग्राम और हरियाणा का सफर अधिक आसान बना देगा। सारसौल से यमुना एक्सप्रेसवे तक की यात्रा अब करीब एक घंटे में पूरी हो सकेगी, जिससे मथुरा, आगरा और आसपास के क्षेत्रों तक पहुंचने में समय की बचत होगी। New Expressway
जमीन का होगा अधिग्रहण
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में अलीगढ़ जिले के करीब 43 गांवों की ज़मीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिनमें अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर आदि गांव शामिल हैं। New Expressway
इसके अलावा, धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां, और अन्य गांवों से भी भूमि का अधिग्रहण होगा। New Expressway
एक्स्प्रेसवे के फायदे
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से अलीगढ़ से नोएडा की दूरी भी कम हो जाएगी और लाखों लोगों को इसका सीधा फायदा होगा। नोएडा से गुरुग्राम जाने में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होने से व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। लंबी दूरी तय करने वालों को एक तेज, सुरक्षित और आरामदायक मार्ग मिलेगा।