Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

Haryana : हरियाणा में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, गाड़ी में मिली पुलिस की वर्दी

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 21, 2025

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में कैथल पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, एक युवक को फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा था जिसे पुलिस ने आज पकड़ लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी खुद को कुरुक्षेत्र साइबर सेल का कर्मचारी बता रहा था, लेकिन जांच में उसका पुलिस से कोई लेना-देना नहीं निकला। गिरफ्तार युवक की पहचान विजय कुमार निवासी थेह बनेहड़ा के रूप में हुई है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, पुलिस चौकी महमूदपुर के हेड कॉन्स्टेबल मंगल सिंह की शिकायत पर गुहला थाना में मामले दर्ज कर लिया गया। Haryana News

भागने लगा आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने महमूदपुर बस अड्डे के पास नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद नया गांव की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर उसे वापस मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछने पर बताया कि मैं हरियाणा पुलिस में नौकरी करता हूं और ड्यूटी साइबर सैल कुरुक्षेत्र में है। Haryana News

पुलिस की वर्दी

जानकारी के मुताबिक, बातचीत करने पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने बताया कि विजय नाम का कोई व्यक्ति साइबर सेल में नहीं है। तलाशी के दौरान आरोपी की गाड़ी से पुलिस की वर्दी मिली। इसके अलावा लेपटॉप,पेन ड्राइव, मोबाइल व अन्य सामान भी मिला। Haryana News

जांच कर रही पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, जांच अधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जरूरी खबरें