Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

Haryana : हरियाणा में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, गाड़ी में मिली पुलिस की वर्दी

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 21, 2025

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में कैथल पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, एक युवक को फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा था जिसे पुलिस ने आज पकड़ लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी खुद को कुरुक्षेत्र साइबर सेल का कर्मचारी बता रहा था, लेकिन जांच में उसका पुलिस से कोई लेना-देना नहीं निकला। गिरफ्तार युवक की पहचान विजय कुमार निवासी थेह बनेहड़ा के रूप में हुई है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, पुलिस चौकी महमूदपुर के हेड कॉन्स्टेबल मंगल सिंह की शिकायत पर गुहला थाना में मामले दर्ज कर लिया गया। Haryana News

भागने लगा आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने महमूदपुर बस अड्डे के पास नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद नया गांव की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर उसे वापस मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछने पर बताया कि मैं हरियाणा पुलिस में नौकरी करता हूं और ड्यूटी साइबर सैल कुरुक्षेत्र में है। Haryana News

पुलिस की वर्दी

जानकारी के मुताबिक, बातचीत करने पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने बताया कि विजय नाम का कोई व्यक्ति साइबर सेल में नहीं है। तलाशी के दौरान आरोपी की गाड़ी से पुलिस की वर्दी मिली। इसके अलावा लेपटॉप,पेन ड्राइव, मोबाइल व अन्य सामान भी मिला। Haryana News

जांच कर रही पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, जांच अधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जरूरी खबरें