: लोहाघाट:भाजपा ने वोटर चेतना अभियान का किया आयोजन विधानसभा में जोड़े जाएंगे दस हजार नव मतदाता
भाजपा ने वोटर चेतना अभियान का किया आयोजन
भाजपा द्वारा लोहाघाट में वोटर चेतना अभियान का आयोजन किया गया वोटर चेतना अभियान कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा की अध्यक्षता व भाजपा जिला मंत्री मुकेश कलखुड़िया के संचालन में नगर पालिका परिषद सभागार लोहाघाट आयोजित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा ने सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कहा कि
आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव में नए कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हर युवा को मतदाता बनाया जाए महरा ने कहा पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में 10 हज़ार नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया इस अभियान पर गंभीरता से अमल किया जाए महरा ने मंडल के पदाधिकारी शक्ति केदो के अध्यक्ष, बूथ ,अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र मे घर -घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को उनके मतदाता पहचान पत्र बनाकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के निर्देश दिए हैं ।
वहीं बैठक में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवा मतदाता बनने से वंचित नहीं रहना चाहिए, सभी को अभियान के रूप में एकत्रित होकर लोकतंत्र के महापर्व के लिए नया वोटर जोड़ना, शक्ति केंद्र बूथ को मजबूत करना, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गांव/ शहर में पहुंचा कर भाजपा को सशक्त करने आदि के संबंध में चर्चा की गई गई है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा ने कहा भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह स्टाल लगाकर नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य करेंगे
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय , विनीता फरत्याल ( ब्लॉक प्रमुख बाराकोट), सुश्री सुमन लता (ब्लॉक प्रमुख पाटी), सतीश पांडे , निर्मला अधिकारी , चंद्रकला मेहरा, मंजू पुनेठा , सचिन जोशी, नवल कलखुड़िया , राकेश अधिकारी , देवेंद्र पाटनी, अनिल जोशी ,गंगा पाटनी ,जीवन गहतोड़ी राजेंद्र प्रसाद सहित कई भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



