: खानपुर विधायक की पत्नी सोनिया शर्मा बसपा में हुई शामिल
Fri, Mar 24, 2023
खानपुर विधायक की पत्नी हुई बसपा में शामिल
हरिद्वार जिले में आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक पार्टियों में उथलपुथल होनी शुरू हो गई है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूड़की कैम्प कार्यालय पर आज उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक इमरान मसूद के पहुँचने के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल देखने को मिली। काफी देर तक बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने विधायक उमेश कुमार की मौजूदगी में उनकी पत्नी सोनिया शर्मा के वार्ता की जिसके बाद 29 मार्च को सोनिया शर्मा को बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया गया।
इस दौरान खानपुर विधायक के कार्यालय पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। वही बसपा प्रदेश संयोजक इमरान मसूद ने कहा कि आने वाली 29 तारीख को सोनिया शर्मा बसपा पार्टी में ओपचारिक रूप से सम्मिलित होने वाली है
जिसके बाद हरिद्वार की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा और पार्टी की सुप्रीमो यह फैसला लेगी कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर 2024 में लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी किसे बनाया जाएगा।
: विदेश में दिए गए राहुल गांधी के बयान को पूर्व सीएम हरीश रावत ने सही ठहराया भाजपा पर लगाए कई गंभीर आरोप
Wed, Mar 22, 2023
विदेशी धरती पर राहुल गांधी के बयान को सही ठहरा गए लक्सर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
इन दिनों लोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा एक साक्षात्कार के दौरान विदेश में दिए गए बयान को लेकर भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है एक तरफ भाजपा राहुल गांधी के बयान को लेकर
लोकसभा में राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़ी है तो दूसरी ओर राहुल गांधी के पक्ष में कांग्रेसी नेताओं के द्वारा राहुल गांधी के बयान को सही ठहराया जा रहा है और इस सिलसिले को जारी रखते हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी शुमार हो चुके हैं लक्सर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा राहुल गांधी की बयानबाजी को सही ठहराया गया है उन्होंने राहुल गांधी के बयान को सत्य करार देते हुए
भाजपा पर अनर्गल रूप से नाम बदनाम करने का आरोप लगाया गया इतना ही नहीं उन्होंने अडानी का नाम लेकर भाजपा द्वारा उसे अरबपति बनाने का आरोप भी लगाकर उन्होंने कहा कि भाजपा अडानी के घोटालों को छुपा रही है उन्होंने कहा कुल मिलाकर राहुल गांधी बहाना है भाजपा ने अडानी को बचाना है !