: खानपुर विधायक की पत्नी सोनिया शर्मा बसपा में हुई शामिल
खानपुर विधायक की पत्नी हुई बसपा में शामिल
हरिद्वार जिले में आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक पार्टियों में उथलपुथल होनी शुरू हो गई है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूड़की कैम्प कार्यालय पर आज उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक इमरान मसूद के पहुँचने के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल देखने को मिली। काफी देर तक बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने विधायक उमेश कुमार की मौजूदगी में उनकी पत्नी सोनिया शर्मा के वार्ता की जिसके बाद 29 मार्च को सोनिया शर्मा को बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया गया।
इस दौरान खानपुर विधायक के कार्यालय पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। वही बसपा प्रदेश संयोजक इमरान मसूद ने कहा कि आने वाली 29 तारीख को सोनिया शर्मा बसपा पार्टी में ओपचारिक रूप से सम्मिलित होने वाली है
जिसके बाद हरिद्वार की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा और पार्टी की सुप्रीमो यह फैसला लेगी कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर 2024 में लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी किसे बनाया जाएगा।


