Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:नेहरू युवा केंद्र चंपावत द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत विकासखंड लोहाघाट /बाराकोट में खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया सफल आयोजन

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 23, 2024
नेहरू युवा केंद्र चंपावत द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत विकासखंड लोहाघाट /बाराकोट में खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया सफल आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, चंपावत द्वारा विकासखंड लोहाघाट में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन युवाओं के बीच फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने और इसे उनकी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने के उद्देश्य से किया गया।कार्यक्रम का मुख्य विषय 'स्वस्थ राष्ट्र - समृद्ध राष्ट्र' रहा। इसमें जनपद चंपावत के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में कबड्डी (बालक वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), 400 मीटर दौड़ (बालक एवं बालिका वर्ग), और लंबी कूद जैसी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।   प्रतियोगिता मे लम्बी कूद पुरुष /महिला वर्ग मे नितिन ,आकांक्षा रोनित , आरती अधिकारी वीर सिंह ,आरती 2. 400 मीटर दौड़ पुरुष महिला वर्ग मे कमल शर्मा ,रेखा 2. धीरज ,आरती अधिकारी,सुजल , साधना 3. कब्बड्डी पुरुष वर्ग मे बाराकोट प्रथम विजेता काकड़-खतेड़ी द्वितीय विजेता 3. पम्दा 4. खो-खो 1. काकड़-खतेड़ी प्रथम विजेता 2. बाराकोट द्वितीय विजेता 3. पम्दा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तर के विजेताओं को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी ने बताया कि "यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है। फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाना आज के समय की आवश्यकता है।"उन्होंने कहा इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलकूद के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में युवाओं ने अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय प्रशासन के सदस्यों ने भाग लिया और युवाओं को प्रोत्साहित किया। स्थानीय नागरिकों ने भी आयोजन को भरपूर समर्थन दिया।उन्होंने कहा ब्लॉक स्तरीय विजेताओं के लिए जिला स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं आगामी दिनों में आयोजित की जाएंगी।युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक बनाने और फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए इस तरह के आयोजन भविष्य में भी नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

जरूरी खबरें