रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत जिले के छह राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में होगी 13 शिक्षकों की तैनाती।।

छह राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में होगी 13 शिक्षकों की तैनातीचंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपद की बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत छह राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में 13 नए शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया है। यह तैनातियाँ उन विद्यालयों में की जा रही हैं, जहाँ शिक्षकों की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही थी।मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन नियुक्तियों के अंतर्गत रा.बा.इ.का. चमदेवल में गणित (एल.टी. संवर्ग), लोहाघाट में रसायन विज्ञान एवं अर्थशास्त्र (प्रवक्ता संवर्ग), काकड़ में भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं भूगोल (प्रवक्ता संवर्ग), खेतीखान में अंग्रेज़ी (प्रवक्ता संवर्ग), चंपावत में अंग्रेज़ी, गणित एवं अर्थशास्त्र (प्रवक्ता संवर्ग) तथा बनबसा में नीतिशास्त्र, इतिहास एवं भौतिक विज्ञान (प्रवक्ता संवर्ग) विषयों के लिए शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।इन नियुक्तियों के तहत 12 प्रवक्ता (इंटर कॉलेज स्तर) और 1 एल.टी. शिक्षक (हाईस्कूल स्तर) पर तैनाती की जाएगी।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि यह नियुक्तियां बालिकाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा, विशेषकर विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में समान अवसर दिलाने के उद्देश्य से की गई है।