Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:कनेडी के प्रसिद्ध कालेशन मंदिर मे 11 जुलाई से होगा 4 दिवसीय देवी महोत्सव 14 जुलाई को निकलेगी भव्य देवी रथ यात्रा

Laxman Singh Bisht

Sun, Jun 30, 2024
कनेडी के प्रसिद्ध कालेशन मंदिर मे 11 जुलाई से होगा 4 दिवसीय देवी महोत्सव विकासखंड लोहाघाट के कनेडी (किमतोली) के प्रसिद्द कालेशन मंदिर में देवी महोत्सव 11 जुलाई से प्रारंभ होगा ।रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में महोत्सव की रूपरेखा तय की गयी।समिति संरक्षक प्रोफेसर एल एम जोशी,जोगा दत्त जोशी की अध्यक्षता एवं संयोजक डॉ .सुधाकर जोशी के संचालन में आयोजित बैठक में महोत्सव के आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया।तथा तय किया गया कि।प्रथम दिवस 11 जुलाई 2024 को प्रातः देव डागरों के पंचेश्वर तीर्थ में स्नान के बाद अखंड धूनी प्रज्ज्वलित की जाएगी,सुंदर कांड का पाठ, एवं रात्रि में भजन कीर्तन,का आयोजन होगा द्वितीय दिवस 12 जुलाई को प्रातः नित्य पूजन,दुर्गा चालीसा पाठ, मंदिर परिसर में वृक्षारोपण ,रात्रि भजन कीर्तन का आयोजन होगा।तृतीय दिवस 13 जुलाई को ,नित्य पूजन,दुर्गा सप्तशती पाठ ,जवान उठाना,रात्रि जागरण,झोड़ा गायन,भजन कीर्तन का आयोजन होगा।महोत्सव के चतुर्थ दिवस 14 जुलाई आषाढ़ शुक्ल अष्टमी को मुख्य मेला आयोजित होगा,जहाँ माँ भगवती एवं माँ कालिका की भव्य रथ यात्रा निकलेगी।बैठक में पुजारी दीप जोशी,प्रकाश जोशी,।महेश पांडेय,रेंजर दीप जोशी,भुवन पांडेय,प्रदीप जोशी,खड्ग सिंह बोहरा,नारायण सिंह रावत,राजू अधिकारी,राकेश जोशी, निक्कू जोशी,रामू जोशी,अंकित पांडेय,प्रमोद जोशी,आशुतोष जोशी आदि उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें