: लोहाघाट:स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के 7 एनसीसी कैडेट्स का अग्निवीर में हुआ चयन

स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के 7 एनसीसी कैडेट्स का अग्निवीर में हुआ चयन
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में अध्यनरत और एनसीसी के कैडेट्स का प्रतिष्ठित अग्निवीर परीक्षा में चयन होने पर खुशी की लहर है, इस परीक्षा में 7 एनसीसी कैडेट्स ने अग्नि वीर में सफलता प्राप्त की है, जल्दी ही ये कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करेंगे। प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया
और कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा ने बताया कि इस समाचार से अन्य केडेट भी प्रफुल्लित हैं और उनको भी पूर्ण विश्वास है की आने वाले समय में सेना के महत्वपूर्ण पदों में जाने का उनका सपना भी पूर्ण होगा। इस अवसर पर बटालियन से भी शुभकामना संदेश प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर रितु मित्तल, प्रोफेसर अनीता सिंह, प्रोफेसर अपराजिता, डॉ प्रकाश लखेडा ,
डॉ सुमन पांडे, डॉक्टर रवि सनवाल, डा रुचिर जोशी, डॉक्टर नीरज कांडपाल डॉक्टर दिनेश राम, डॉक्टर भूप सिंह धामी, डॉ स्वाति बिष्ट आदि ने बधाइयां प्रेषित की है। लेफ्टिनेंट शक्टा ने बताया इस बार की अग्नि वीर भर्ती परीक्षा में एनसीसी कैडेट्स हिमांशु सिंह बोहरा ,राहुल मेहरा ,दीपक मथेला, राहुल बोरा, अर्पित पंत ,दीपक सिंह भंडारी, विशाल जोशी ,सचिन मेहरा दीपांशु शर्मा ने सफलता हासिल करी है




