: चंपावत:रीठा साहिब में चट्टान से गिरने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

रीठा साहिब में चट्टान से गिरने से युवक की हुई मौत
चंपावत जिले के रीठा साहिब क्षेत्र के चौड़ा पिता निवासी 38 वर्षीय चतुर सिंह पुत्र पान सिंह की रीठा साहिब से घर जाने के दौरान चट्टान से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी बुधवार सुबह ग्रामीणों को लगी मृतक के चचेरे भाई त्रिलोक सिंह ने बताया चतुर सिंह मंगलवार देर शाम रीठा साहिब बाजार से अपने गांव चोड़ा पिता की ओर पैदल मार्ग से आ रहा था संभवतह खराब पैदल मार्ग में पैर फिसलने से वह लगभग 80 मीटर नीचे बह रही गूल में जा गिरा
जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई त्रिलोक सिंह ने बताया बुधवार सुबह कुछ मजदूर काम के लिए जा रहे थे तो उन्होंने चतुर सिंह को गूल में पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रीठा साहिब पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा जहां मृतक के सव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है मर्तक चतुर सिंह का एक 3 वर्षीय बेटा है मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था चतुर की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मचा हुआ है

